One Liner Current Affairs In Hindi 02 April 2025: वन लाइनर करेंट अफेयर्स के तहत नाविका सागर परिक्रमा II, कार्टोसैट-3, एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय से जुड़े सवाल शामिल है, जो परीक्षा दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं. इन सभी अपडेट्स को नए अंदाज में जरूर पढ़ें.
1. नाविका सागर परिक्रमा II अभियान के तहत कौन सा नौसैनिक जहाज अपने अभियान पर निकला है- आईएनएसवी तारिणी
2. यूएस के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने देश में ऑटो आयात पर कितना टैरिफ लगाने का ऐलान किया है- 25%
3. हाल ही में इसरो के किस सैटेलाइट ने 28 मार्च, 2025 को म्यांमार में आए भूकंप के बाद की तस्वीरें लीं- CARTOSAT-3
4."नीति NCAER स्टेट्स इकोनॉमिक फोरम" पोर्टल किसने लॉन्च किया- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
5. केंद्र सरकार ने देशभर में कितने एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय खोलने का लक्ष्य रखा है- 728
6. हाल ही में स्वामीनाथन एस. अय्यर को IRDAI में किस पद पर नियुक्त किया गया- पूर्णकालिक सदस्य (जीवन)
7. किसे हाल ही में तीन साल के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया है- पूनम गुप्ता
8. वर्ल्ड ऑटिज्म अवेयरनेस डे हर साल कब मनाया जाता है- 02 अप्रैल
9. हाल ही में किन्हें प्रतिष्ठित जीआई टैग प्रदान किया गया है- कुंभकोणम पान के पत्ते और थोवलाई फूल माला
यह भी देखें:
Daily Current Affairs Quiz: देखें आज 02 अप्रैल 2025 का करेंट अफेयर्स क्विज, जो आपको रखेगा अपडेट
Waqf Bill in Hindi: क्या है नया कानून, सरकार-विपक्ष में किस बात को लेकर रार, 10 Points
Kashmir Vande Bharat: इस दिन से दौड़ेगी कश्मीर के लिए Vande Bharat, किराया, टाइमिंग और Route करें नोट
Comments
All Comments (0)
Join the conversation