One Liner Current Affairs In Hindi 02 Dec 2024: वन लाइनर करेंट अफेयर्स के तहत आईसीसी के सबसे युवा अध्यक्ष, सैयद मोदी इंटरनैशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट और राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस 2024 जैसे अहम विषय परीक्षा दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं. इन सभी अपडेट्स को नए अंदाज में जरूर पढ़ें!
1. आईसीसी के सबसे युवा अध्यक्ष के तौर पर किसने पदभार संभाला है- जय शाह
2. संयुक्त सैन्य अभ्यास हरिमाऊ शक्ति का आयोजन भारत किस देश के साथ करता है- मलेशिया
3. राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है- 02 दिसंबर
4. नवंबर के लिए जीएसटी कलेक्शन 8.5% बढ़कर कितना हो गया है- ₹1.82 ट्रिलियन
5. किस राज्य ने स्थानीय कृषि और बागवानी उत्पादकों के लिए बाजार संपर्क बढ़ाने के लिए मिशन अरुण हिमवीर शुरू किया- अरुणाचल प्रदेश
यह भी देखें: Current Affairs Quiz: देखें आज 02 दिसंबर का करेंट अफेयर्स क्विज, 07 सवाल और उनके सही जवाब
6. गेल ने किस कंपनी के साथ एलएनजी जहाज के लिए दीर्घकालिक चार्टर अनुबंध पर हस्ताक्षर किए- "के" लाइन
7. अर्जुन एरिगैसी क्लासिकल शतरंज में 2800 एलो रेटिंग हासिल करने वाले कौन से भारतीय खिलाड़ी हैं- दूसरे
8. सैयद मोदी इंटरनैशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में किसने गोल्ड मेडल जीता- पीवी सिंधु
9. नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने किसे एफबीआई निदेशक के रूप में नामित किया है- काश पटेल
10. मध्य प्रदेश के अशोकनगर में एक आधुनिक प्रधान डाकघर की आधारशिला किसने रखी- केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया
यह भी देखें: APAAR ID कार्ड कैसे बनवाएं? रजिस्ट्रेशन से लेकर डाउनलोड तक के स्टेप-बाय-स्टेप गाइड यहां देखें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation