APAAR ID (ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्र्री) भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक महत्वपूर्ण योजना है. इसका उद्देश्य सभी छात्रों के लिए एकीकृत पहचान प्रणाली बनाना है, जिससे उनकी शैक्षणिक जानकारी का बेहतर प्रबंधन हो सके और शिक्षा के अनुभव को और प्रभावी बनाया जा सके.
बता दें कि शिक्षा मंत्रालय और भारत सरकार ने पूरे भारत में स्कूली छात्रों के लिए अद्वितीय आईडी नंबर बनाने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अनुसार APAAR ID (One Nation One Student ID) कार्ड लॉन्च किया.
यह भी पढ़ें:
BH Number Plate: आप भी कर सकते है भारत सीरीज (BH) नंबर प्लेट के लिए आवेदन, यदि…
LIC Bima Sakhi Yojana: बीमा सखी को मिलेंगे कितने पैसे? आवेदन का डायरेक्ट Link यहां देखें
Richest CM in India: देश के 5 सबसे अमीर मुख्यमंत्री कौन हैं?
अभिभावकों की सहमति है जरुरी:
APAAR ID Consent Form: माता-पिता की सहमति प्राप्त करने के बाद ही स्कूल और कॉलेज अपने छात्रों के नाम APAAR ID कार्ड के लिए पंजीकृत कर सकते हैं. जिन माता-पिता के बच्चे APAAR ID कार्ड के लिए आवेदन करेंगे, उनकी सहमति अनिवार्य है क्योंकि APAAR ID कार्ड में बच्चों के व्यक्तिगत विवरण, जैसे रक्त समूह, वजन, ऊंचाई आदि शामिल होंगे.
APAAR ID kya hai: अपार ID हाईलाइट्स:
- APAAR ID Full Form: APAAR ID (ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्र्री) है.
- यूनिक पहचान: प्रत्येक छात्र को 12-अंकों की विशिष्ट APAAR ID दी जाएगी, जो पूरे शैक्षणिक तंत्र में उनकी स्थायी डिजिटल पहचान होगी.
- डाटा का केंद्रीकृत प्रबंधन: इस आईडी से छात्र अपनी अंक तालिकाएं, डिग्रियां, प्रमाणपत्र और सह-शैक्षणिक उपलब्धियां डिजिटल रूप से सुरक्षित रख सकते हैं.
- डिजीलॉकर के साथ एकीकरण: APAAR ID को डिजीलॉकर से जोड़ा गया है, जहां छात्र अपने शैक्षणिक दस्तावेज़ सुरक्षित रख सकते हैं. यह अकैडमी बैंकऑफ़ क्रेडिट्स (Academic Bank of Credits-ABC) के साथ भी जुड़ा है, जिससे क्रेडिट प्रबंधन सरल हो जाता है.
APAAR ID कैसे करें प्राप्त:
APAAR ID भारत में छात्रों के लिए अकेडमिक रिकॉर्ड मैनेजमेंट को सुव्यवस्थित करने के लिए डिज़ाइन की गई एक डिजिटल व्यवस्था है. APAAR आईडी शैक्षिक उपलब्धियों पर नज़र रखने और संस्थानों के बीच निर्बाध बदलाव की सुविधा के लिए आवश्यक है. इसके आवेदन के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स की डिटेल्स आप यहां देख सकते है-
जरुरी डाक्यूमेंट्स:
- छात्र का नाम, जन्मतिथि, लिंग
- मोबाइल नंबर
- माता-पिता का नाम
- आधार कार्ड
स्टेप्स:
- अभिभावकों की सहमति लें:
विशेष रूप से नाबालिग छात्रों के लिए, स्कूल को अभिभावकों की अनुमति लेना अनिवार्य है. - डिजीलॉकर:
- डिजीलॉकर की वेबसाइट पर जाएं या ऐप डाउनलोड करें.
- "साइन अप" करें और मोबाइल नंबर और आधार कार्ड की जानकारी दर्ज करें.
- e-KYC प्रक्रिया पूरी करें.
- APAAR ID के लिए रजिस्टर करें:
- डिजीलॉकर में लॉगिन करें.
- "अकैडमी बैंकऑफ़ क्रेडिट्स" सेक्शन में जाएं.
- "माई अकाउंट" पर क्लिक करें और "स्टूडेंट" विकल्प चुनें.
- स्कूल/कॉलेज की जानकारी और अन्य विवरण भरें.
- आधार कार्ड, फोटो, निवास प्रमाण पत्र आदि अपलोड करें.
- फॉर्म जमा करें.
APAAR ID कार्ड कैसे करें डाउनलोड:
APAAR ID कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया सरल है. इसे आप निम्न स्टेप्स के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं:
-
ऑफिसियल वेबसाइट: APAAR ID की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
-
लॉगिन करें: अपना रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालें, यदि आपने पहले से रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, तो "नया रजिस्ट्रेशन" पर क्लिक करें और अपनी जानकारी दर्ज करें.
-
APAAR ID: लॉगिन के बाद "Download APAAR ID" विकल्प पर क्लिक करें.
-
ओटीपी वेरिफिकेशन: आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (OTP) आएगा। इसे दर्ज करके वेरिफिकेशन पूरा करें.
-
डाउनलोड: वेरिफिकेशन के बाद "Download PDF" बटन पर क्लिक करें.
-
प्रिंट या डिजिटल कॉपी: डाउनलोड की गई फाइल को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में सुरक्षित रखें, आप चाहें तो इसे प्रिंट भी कर सकते हैं.
कौन कर सकता है आवेदन:
- न्यूनतम आयु 5 वर्ष होनी चाहिए.
- मान्यता प्राप्त स्कूल, कॉलेज या विश्वविद्यालय में नामांकित होना चाहिए.
- आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए.
APAAR ID के लाभ:
- प्रक्रियाओं को सरल बनाना: शैक्षणिक प्रमाणपत्रों का सत्यापन आसान होता है, धोखाधड़ी की संभावना कम होती है, और संस्थानों के बीच क्रेडिट ट्रांसफर में सहूलियत मिलती है.
- छात्र अपनी शैक्षणिक प्रगति का वास्तविक समय में विश्लेषण कर सकते हैं और उसके आधार पर अपनी पढ़ाई को बेहतर बना सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation