One Liner Current Affairs In Hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति (One Liners) को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें नौसेना अभ्यास 'वरुण', पेरिस पैरालंपिक 2024, प्रोजेक्ट 'नमन', यूपी महिला आयोग की अध्यक्ष, इंग्लैंड की वनडे और टी20 टीम का मुख्य कोच आदि को शामिल किया गया है.
1. भारतीय नौसेना किस देश के साथ 'वरुण' अभ्यास का आयोजन कर रहा है- फ्रांस
2. उत्तर प्रदेश महिला आयोग का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया- बबीता चौहान
3. हाल ही में किस केन्द्रीय मंत्री ने नया नोटरी पोर्टल लॉन्च किया- अर्जुन राम मेघवाल
4. हाल ही में किसने प्रोजेक्ट नमन का पहला फेज लॉन्च किया- इंडियन आर्मी
5. बीसीसीआई ने हाल ही में किसे पुरुष क्रिकेट टीम का चयनकर्ता नियुक्त किया- अजय रात्रा
यह भी देखें: Today Current Affairs Quiz In Hindi: 04 सितंबर 2024
6. पेरिस पैरालंपिक 2024 में शरद कुमार और मरियप्पन थंगावेलु ने किस स्पर्धा में पदक जीता- ऊंची कूद
7. 'सशक्त और सुरक्षित भारत: सशस्त्र बलों का परिवर्तन' विषय के तहत पहला संयुक्त कमांडर सम्मेलन कहां आयोजित किया जा रहा है- लखनऊ
8. उत्तर प्रदेश के किस शहर में वैदिक-3डी संग्रहालय की स्थापना की जाएगी- वाराणसी
9. इंग्लैंड की वनडे और टी20 टीम का मुख्य कोच किसे नियुक्त किया गया है- ब्रेंडन मैकुलम
10. उत्तर प्रदेश महिला आयोग का उपाध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया- अपर्णा यादव और चारू चौधरी
यह भी देखें:
New PPF Rules 2024: क्या आपके भी हैं एक से अधिक PPF अकाउंट? 1 अक्टूबर से 3 बड़े बदलाव
Comments
All Comments (0)
Join the conversation