One Liner Current Affairs In Hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति (One Liners) को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें पेरिस 2024 पैरालंपिक, विश्वशांति बुद्ध विहार, 'जल संचय जन भागीदारी' पहल, सिद्धार्थ अग्रवाल आदि को शामिल किया गया है.
1. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विश्वशांति बुद्ध विहार का उद्घाटन कहां किया- महाराष्ट्र
2. किस देश ने टी20I क्रिकेट इतिहास में पावरप्ले का सबसे बड़ा टोटल बनाया है- ऑस्ट्रेलिया
3. भारत ने हाल ही में किस देश के साथ सेमीकंडक्टर क्षेत्र के लिए साझेदारी की है- सिंगापुर
4. इंग्लिश चैनल को अकेले तैरकर पार करने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय कौन है- सिद्धार्थ अग्रवाल
यह भी देखें: Today Current Affairs Hindi One Liners: 05 सितंबर 2024
5. पेरिस 2024 पैरालंपिक में भारतीय क्लब थ्रोअर धरमबीर ने कौनसा अवार्ड जीता- स्वर्ण
6. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में कितने फुटबॉल स्टेडियम बनाने की घोषणा की है- 18
7. सरकार ने साल 2034 तक कितने मिलियन टन घरेलू इस्पात उत्पादन का लक्ष्य रखा है- 500 मिलियन टन
8. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'जल संचय जन भागीदारी' पहल का उद्घाटन कहां करेंगे- सूरत (गुजरात)
यह भी देखें:
Rivaba Jadeja: ‘सर’ जडेजा ने ली पॉलिटिक्स में एंट्री, बीजेपी से की पारी की शुरुआत, पढ़ें पूरी खबर
Haryana BJP Candidate List 2024: 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, यहां देखें सभी के नाम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation