One Liner Current Affairs In Hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति (One Liners) को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें केंद्रीय बजट 2024-25, एससीओ का नया सदस्य, स्वदेशी लाइट टैंक 'जोरावर' आदि को सम्मलित किया गया है.
1. केंद्रीय बजट 2024-25 कब पेश किया जायेगा- 23 जुलाई
2. यूनाइटेड किंगडम की पहली महिला वित्त मंत्री कौन बनी है- राचेल रीव्स
3. मसूद पेज़ेश्कियान को हाल ही में किस देश का राष्ट्रपति चुना गया है- ईरान
4. स्वदेशी लाइट टैंक 'जोरावर' का निर्माण डीआरडीओ ने किसके साथ मिलकर तैयार किया है- लार्सन एंड टुब्रो
यह भी देखें: Today Current Affairs Quiz In Hindi: 08 जुलाई 2024
5. हाल ही में किस राज्य सरकार ने 'मित्र वैन' पहल शुरू की है- उत्तर प्रदेश
6. शंघाई सहयोग संगठन में नए सदस्य के रूप में कौन सा देश शामिल हुआ है- बेलारूस
7. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ऐतिहासिक उदयगिरि गुफाओं का दौरा किया, यह किस राज्य में है- ओडिशा
Comments
All Comments (0)
Join the conversation