One Liner Current Affairs In Hindi: करेंट अफेयर्स वन लाइनर को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें अर्थशास्त्र में 2024 का नोबेल पुरस्कार, HAL को मिला महारत्न का दर्जा, ISSF जूनियर विश्व कप 2025 आदि को शामिल किया गया है.
1. अर्थशास्त्र में 2024 का नोबेल पुरस्कार किस अध्ययन के लिए डारोन एसेमोग्लू, साइमन जॉनसन और जेम्स ए रॉबिन्सन को दिया गया- ''संस्थान कैसे बनते हैं और समृद्धि को प्रभावित करते हैं''
2. T20 इंटरनेशनल क्रिकेट का दूसरा सबसे बड़ा टीम स्कोर किस टीम ने बनाया- भारत
3. हाल ही में गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस (GeM) का अतिरिक्त सीईओ किसे नियुक्त किया गया- एल सत्या श्रीनिवास
4. हरमनप्रीत कौर ने IWLF वेटलिफ्टिंग इवेंट में किस भार वर्ग में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया- 76 किलोग्राम
यह भी पढ़ें: Current Affairs Quiz In Hindi 14 Oct 2024
5. ISSF जूनियर विश्व कप 2025 की मेजबानी कौन सा देश करेगा- भारत
6. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड महारत्न का दर्जा प्राप्त करने वाला कौन-सा केंद्रीय उद्यम बना है- 14वां
7. अर्थशास्त्र में 2024 का नोबेल पुरस्कार किसे दिया गया- डारोन एसेमोग्लू, साइमन जॉनसन और जेम्स ए रॉबिन्सन
यह भी पढ़ें: PM Internship Scheme: टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका, कौन हैं पात्र, और कितने मिलेंगे पैसे? जानें सब कुछ
Comments
All Comments (0)
Join the conversation