One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें इंटरनेट क्रांति का जनक, विश्व पेपर बैग दिवस और विश्व आर्थिक फोरम आदि को सम्मलित किया गया है.
• भारत में इंटरनेट क्रांति का जनक जिसे माना जाता है, जिनका हाल ही में निधन हो गया- ब्रिजयेंद्र कुमार सिंगल
• जिस आईटी कंपनी ने 110 मिलियन यूरो में डेनमार्क स्थित बेस लाइफ साइंस का अधिग्रहण करेगी- Infosys
• भारत में बांग्लादेश का अगला उच्चायुक्त जिसे नियुक्त किया गया है- मुस्तफिजुर रहमान
• विश्व पेपर बैग दिवस (World Paper Bag Day) जिस दिन मनाया जाता है-12 जुलाई
• पंजाब की पटियाला कोर्ट ने मानव तस्करी केस में दलेर मेहंदी की जितने साल की सजा को बरकरार रखा है-2 साल
• आईसीसी ने बांग्लादेशी तेज़ गेंदबाज़ शोहिदुल इस्लाम को डोपिंग उल्लंघन करने पर जितने महीने के लिए प्रतिबंधित कर दिया है-10 महीने
• विश्व आर्थिक फोरम ने हाल ही में अपनी “जेंडर गैप रिपोर्ट 2022” जारी की. इस रिपोर्ट में भारत जितने स्थान पर है-135वें
• विश्व युवा कौशल दिवस (World Youth Skills Day) जिस दिन मनाया जाता है-15 जुलाई
Comments
All Comments (0)
Join the conversation