One liner current affairs in Hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. आज के इस अंक में सैफ (SAFF) U-17,'वन विश्वविद्यालय', अंतर्राष्ट्रीय प्रवासन संगठन और आसियान-भारत आर्थिक मंत्रियों की बैठक आदि को सम्मिलित किया गया है.
1. सैफ (SAFF) U-17 पुरुष फुटबॉल चैम्पियनशिप का खिताब किसने जीता है- भारत
2. भारत के किस राज्य में, देश के पहले 'वन विश्वविद्यालय' को मंजूरी मिली है- तेलंगाना
3. हाल ही में किसने ‘अम्बेडकर एंड मोदी: रिफॉर्मर्स आइडियाज परफॉर्मर्स इम्प्लीमेंटेशन’ पुस्तक का विमोचन किया है- रामनाथ कोविंद (पूर्व राष्ट्रपति)
4. जल शक्ति मंत्रालय के किस विभाग ने पाक्षिक अभियान स्वच्छता ही सेवा (SHS) प्रारंभ किया है- पेयजल और स्वच्छता विभाग
5. वर्ष 2023 में SCO के 23वें शिखर सम्मेलन की मेजबानी कौन-सा देश करेगा- भारत
6. हाल ही में, किस राज्य सरकार ने, प्रदेश में 18 नए थाने स्थापित करने का निर्णय लिया है- उत्तर प्रदेश
7. आसियान-भारत आर्थिक मंत्रियों की 19वीं बैठक किस देश में आयोजित की गयी है- कंबोडिया
8. भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) ने भारतीय नागरिकों के सुरक्षित प्रवास को मजबूत करने के लिए किसके साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है- अंतर्राष्ट्रीय प्रवासन संगठन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation