One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति (One Liners) को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें भारत के नंबर एक चेस प्लेयर, ग्लोबल फायरपावर रैंकिंग, 'असम वैभव' सम्मान आदि को सम्मलित किया गया है.
1. विश्वनाथन आनंद को पीछे छोड़ते हुए भारत के नंबर एक शतरंज खिलाड़ी कौन बने है- रमेशबाबू प्रगनानंद
2. शांति के लिए एशियाई बौद्ध सम्मेलन की 12वीं महासभा का आयोजन कहां किया जा रहा है- नई दिल्ली
3. साल 2023 के दिसंबर महीने के लिए महिला 'प्लेयर ऑफ द मंथ' का अवार्ड किसने जीता- दीप्ती शर्मा
4. यूक्रेन पर 'वैश्विक शांति शिखर सम्मेलन' की मेजबानी कौन-सा देश करेगा- स्विट्जरलैंड
यह भी देखें: Current Affairs Quiz In Hindi: 17 जनवरी 2024
5. महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के पहले ग्रीन अमोनिया प्लांट के लिए किसके साथ समझौता किया है- आईनॉक्स एयर प्रोडक्ट्स
6. असम राज्य के सर्वोच्च सम्मान 'असम वैभव' से किसे सम्मानित किया जायेगा- रंजन गोगोई
7. ग्लोबल फायरपावर रैंकिंग में दुनिया की सबसे शक्तिशाली सेनाओं में भारत की रैंक क्या है- 4
8. साल 2023 के दिसंबर महीने के लिए पुरुष 'प्लेयर ऑफ द मंथ' का अवार्ड किसने जीता- पैट कमिंस
यह भी देखें:
दुनिया की सबसे शक्तिशाली सेनाओं में क्या है भारत की रैंक देखें यहां?
बिना इंटरनेट OTT और Live TV का लें आनंद, जानें क्या है डायरेक्ट-टू-मोबाइल?
Comments
All Comments (0)
Join the conversation