One liner current affairs in Hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. आज के इस अंक में अभिजीत सेन, प्रणव आनदं, और टाइफून 'नानमाडोल' ‘ग्लोबल क्लीन एनर्जी एक्शन फोरम आदि को सम्मिलित किया गया है.
1. प्रख्यात अर्थशास्त्री, योजना आयोग के पूर्व सदस्य और कृषि लागत और मूल्य आयोग के पूर्व अध्यक्ष जिनका हाल ही में निधन हो गया है- अभिजीत सेन
2. हाल ही में, भारत के 76वें चेस ग्रैंडमास्टर कौन बने है- प्रणव आनदं
3. किस राज्य सरकार ने नीति आयोग की तर्ज पर एक राज्य स्तरीय संस्थान की स्थापना करने की घोषणा की है- महाराष्ट्र
4. अमेरिका के पिट्सबर्ग में ‘ग्लोबल क्लीन एनर्जी एक्शन फोरम’ में भारत का प्रतिनिधित्व किस केन्द्रीय मंत्री द्वारा किया जायेगा- जितेंद्र सिंह
5. संयुक्त राष्ट्र महासभा के सम्मेलन में भाग लेने के लिए विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर अमेरिका के दौरे पर है, यह संयुक्त राष्ट्र महासभा का कौन सा सम्मेलन है- 77वां
6. हाल ही में किस देश में टाइफून (तूफान) 'नानमाडोल' ने दस्तक दी है- जापान
7. विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में 4 पदक जीतने वाले पहले भारतीय कौन बने हैं- बजरंग पुनिया
Comments
All Comments (0)
Join the conversation