One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें इंडियन फिल्म पर्सनालिटी ऑफ़ द इयर 2022,गांधी-मंडेला अवार्ड और कासिम-जोमार्ट टोकायव आदि को सम्मलित किया गया है.
- 53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया (IFFI) में किस एक्टर को को 'इंडियन फिल्म पर्सनालिटी ऑफ़ द इयर' 2022 से सम्मानित किया गया है-चिरंजीवी
- ग्रीन पोर्ट और शीपिंग के लिए भारत के पहले नेशनल एक्सीलेंस सेंटर को किसने लांच किया है- केन्द्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल
- 'ग्लोबल पेंडेमिक' का कारण बन सकने वाले, पैथोजीन्स (रोगाणुओं) को चिन्हित करने की कार्ययोजना किसने तैयार की है- वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन
- गांधी-मंडेला अवार्ड को हाल ही में किसे प्रदान किया गया है- तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा
- इंडो-पैसिफिक रीजनल डायलॉग का चौथा संस्करण 23 से 25 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा, इसका थीम क्या है- "हिंद-प्रशांत महासागर पहल का संचालन"
- 9वीं भारत-यूरोपीय संघ विदेश नीति सुरक्षा परामर्श बैठक का आयोजन कहा किया गया है-नई दिल्ली
- कजाकिस्तान के राष्ट्रपति के रूप में किसे चुना गया है- कासिम-जोमार्ट टोकायव
Comments
All Comments (0)
Join the conversation