One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें जूनियर आर्चरी एशिया कप, वीर बाल दिवस, DGCA का 'टाइप सर्टिफिकेशन' और मिकी होथी आदि को सम्मलित किया गया है.
- केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहाँ पर खेल विज्ञान केंद्र का उद्घाटन किया है- उडुपी (कर्नाटक)
- भारतीय जूनियर आर्चरी टीम ने शारजाह में आयोजित एशिया कप में पांच गोल्ड सहित कुल कितने मेडल जीते है- 09
- बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी के बलिदान की याद में प्रतिवर्ष 'वीर बाल दिवस' कब मनाया जाता है- 26 दिसम्बर
- किस भारतवंशी को यूएसए में उत्तरी कैलिफोर्निया में लोदी शहर का मेयर चुना गया है- मिकी होथी (Mikey Hothi)
- हाल ही में नेपाल के नए पीएम के रूप में किसने शपथ ली है- पुष्प कमल दहल 'प्रचंड'
- भारत की कौन सी संस्था ने सरकारी क्षेत्र में डेटा सिक्यूरिटी कौंसिल के सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा पद्धतियों का पुरस्कार जीता है- भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI)
- इंटरनेशनल स्पेस रजिस्ट्री ने किसके नाम पर एक तारे का नामकरण किया है- अटल बिहारी वाजपेयी
- हाल ही में DGCA से किस स्टार्टअप कंपनी को 'टाइप सर्टिफिकेशन' और 'RPTO' अप्रूवल प्राप्त हुआ है- गरुड़ एयरोस्पेस
Comments
All Comments (0)
Join the conversation