One Liner Current Affairs In Hindi 28 November 2024: करेंट अफेयर्स वन लाइनर को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें नेटवर्क रेडीनेस इंडेक्स 2024, भारत का पहला ग्रीन हाइड्रोजन फ्यूल स्टेशन, झारखंड के नए मुख्यमंत्री आदि से जुड़े प्रश्नों को शामिल किया गया है.
1. झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है- हेमंत सोरेन
2. हाल ही में किस मंत्रालय के तहत ई-दाखिल पोर्टल को लांच किया गया है- उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय
3. भारत ने हाल ही में किस देश के साथ द्विपक्षीय अभ्यास अग्निवॉरियर 2024 शुरू किया है- सिंगापुर
4. भारतीय तटरक्षक बल के राष्ट्रीय समुद्री खोज और बचाव अभ्यास और कार्यशाला (SAREX-24) का आयोजन कहां किया जा रहा है- कोच्चि, केरल
5. राष्ट्रीय अभियान "बाल विवाह मुक्त भारत" को हाल ही में किस केन्द्रीय मंत्री ने लांच किया- अन्नपूर्णा देवी
यह भी देखें: Quiz/Poll: Current Affairs Quiz In Hindi 28 Nov 2024
6. किस हाल ही में ब्रह्मोस एयरोस्पेस का नया प्रमुख नियुक्त किया गया- डॉ. जयतीर्थ राघवेंद्र जोशी
7. भारत के पहले ग्रीन हाइड्रोजन फ्यूल स्टेशन का उद्घाटन कहां किया गया- लेह
8. हाल ही में आयोजित लास वेगास ग्रांड प्रिक्स का टाइटल किसने जीता- मैक्स वेरस्टैपेन
9. नेटवर्क रेडीनेस इंडेक्स 2024 में भारत की रैंक क्या है- 49वां
10. अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किसे रूस और यूक्रेन के लिए विशेष दूत के रूप में नामित किया है- कीथ केलॉग
यह भी देखें:
PAN 2.0 पुराने पैन से कैसे है अलग, क्या बदलना होगा PAN Card? जानें हर सवाल का जवाब
इस ICC Test टॉप बॉलर की गेंद पर 3 सालों में टेस्ट में नहीं लगा एक भी छक्का, यहां देखें रिकॉर्ड
Comments
All Comments (0)
Join the conversation