Current Affairs Quiz In Hindi 28 Nov 2024: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए क्विज़ प्रस्तुत कर रहा है. आज के क्विज़ में भारत के पहले हरित हाइड्रोजन ईंधन स्टेशन, झारखंड के नए मुख्यमंत्री, नेटवर्क रेडीनेस इंडेक्स 2024 से जुड़े परीक्षा-उन्मुख प्रश्न शामिल है.
1. भारत के पहले ग्रीन हाइड्रोजन फ्यूल स्टेशन का उद्घाटन कहां किया गया?
(a) जयपुर
(b) शिमला
(c) गुवाहाटी
(d) लेह
2. झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है?
(a) कल्पना सोरेन
(b) नीतीश कुमार
(c) हेमंत सोरेन
(d) संतोष कुमार गंगवार
3. हाल ही में आयोजित लास वेगास ग्रांड प्रिक्स टाइटल किसने जीता?
(a) मैक्स वेरस्टैपेन
(b) लुईस हैमिल्टन
(c) फर्नांडो अलोंसो
(d) इनमें से कोई नहीं
4. नेटवर्क रेडीनेस इंडेक्स 2024 में भारत की रैंक क्या है?
(a) 60वां
(b) 49वां
(c) 45वां
(d) 33वां
5. राष्ट्रीय अभियान "बाल विवाह मुक्त भारत" को हाल ही में किस केन्द्रीय मंत्री ने लांच किया?
(a) पीयूष गोयल
(b) निर्मला सीतारमण
(c) अन्नपूर्णा देवी
(d) गिरिराज सिंह
6. किस हाल ही में ब्रह्मोस एयरोस्पेस का नया प्रमुख नियुक्त किया गया?
(a) एस सोमनाथ
(b) अनिल कुमार शर्मा
(c) डॉ. जयतीर्थ राघवेंद्र जोशी
(d) डॉ. समीर वी. कामत
उत्तर:-
1. (d) लेह
भारत के पहले ग्रीन हाइड्रोजन फ्यूल स्टेशन का उद्घाटन लेह, लद्दाख में किया गया जो प्रतिदिन 80 किलोग्राम ग्रीन हाइड्रोजन का उत्पादन करेगा. यह सेंटर पांच हाइड्रोजन ईंधन सेल बसों को बिजली देगा. इसका निर्माण अमारा राजा इंफ्रा ने एनटीपीसी लिमिटेड के लिए किया है.
2. (c) हेमंत सोरेन
झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता हेमंत सोरेन ने चौथी बार झारखंड के सीएम के तौर पर शपथ ली है. सोरेन की पार्टी ने हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव इ शानदार जीत दर्ज की थी. हेमंत सोरेन राज्य की बरहेट सीट से विधायक चुने गए था. वह साल 2013 में पहली बार राज्य के मुख्यमंत्री बने थे.
3. (a) मैक्स वेरस्टैपेन
डच फॉर्मूला 1 ड्राइवर मैक्स वेरस्टैपेन (Max Verstappen) ने हाल ही में लास वेगास ग्रांड प्रिक्स का टाइटल जीता जो उनका लगातार चौथा ड्राइवर्स चैंपियनशिप खिताब है. वह इतिहास में चार या अधिक खिताब जीतने वाले छठे ड्राइवर बन गए हैं.
4. (b) 49वां
हाल ही में जारी नेटवर्क रेडीनेस इंडेक्स (एनआरआई) 2024 इंडेक्स में 11 पायदान की छलांग लगाकर 49वां स्थान हासिल किया है. 2023 में 60वें स्थान से 2024 में 49वें स्थान पर पहुंचना भारत के लिए एक उपलब्धि है. एनआरआई अर्थव्यवस्थाओं को उनके आर्थिक विकास और तकनीकी नवाचार जैसी तैयारियों के आधार पर रैंक करता है.
5. (c) अन्नपूर्णा देवी
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने हाल ही में नई दिल्ली में राष्ट्रीय अभियान "बाल विवाह मुक्त भारत" शुरू किया. यह अभियान 2047 तक एक विकसित भारत (विकसित भारत) के दृष्टिकोण के अनुरूप है. इसके साथ ही बाल विवाह मुक्त भारत पोर्टल का भी शुभारंभ किया गया.
6. (c) डॉ. जयतीर्थ राघवेंद्र जोशी
हाल ही में डॉ. जयतीर्थ राघवेंद्र जोशी को सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल प्रणाली के निर्माणकर्ता संगठन ब्रह्मोस एयरोस्पेस का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है. उन्होंने भारत के मिसाइल कार्यक्रमों, विशेषकर पृथ्वी और अग्नि मिसाइल प्रणालियों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation