टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जो उन्हें आधुनिक क्रिकेट के महान गेंदबाजों में शुमार करता है. बुमराह हाल ही में जारी ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर रहे है. बुमराह ने पर्थ टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट हासिल किये और टीम को जीत दिलाने में मदद की.
ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी सीरीज के दौरान बुमराह ने एक और उपलब्धि अपने नाम करते हुए दुनिया के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज बन गए है. बुमराह के नाम टेस्ट क्रिकेट में एक और रिकॉर्ड है जो उनके साथ पिछले 3 सालों से चला आ रहा है, जिसके बारें में हम चर्चा करने जा रहे है.
यह भी देखें:
RCB Players List IPL 2025: RCB ने तैयार की 'विराट' टीम, कोहली संग ग्राउंड पर दिखेंगे ये खिलाड़ी
T20 विश्व विजेता टीम पर IPL 2025 Auction में बरसा रिकॉर्ड तोड़ पैसा, मिले इतने करोड़
टेस्ट में नंबर 1 बने बुमराह:
जसप्रित बुमरा ने 27 नवंबर, 2024 तक आईसीसी पुरुष टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में नंबर 1 स्थान हासिल कर लिया है. यह उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद है, जहां उन्होंने आठ विकेट लिए, और टीम ने शानदार जीत दर्ज की. अब बुमराह की रेटिंग 883 अंक हो गई है, जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ और किसी भी भारतीय तेज गेंदबाज के लिए सबसे ज्यादा है.
जसप्रीत कैसे बने रैंक नंबर वन:
बुमराह की अनोखी गेंदबाजी शैली, छोटी रन-अप और यूनिक रिलीज़ पॉइंट के कारण बल्लेबाजों के लिए उन्हें खेल पाना मुश्किल हो जाता है. हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनके शानदार प्रदर्शन (5/30 और 3/42) की बदौलत उन्होंने ICC टेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया.
पिछले तीन सालों में नहीं लगा एक भी सिक्स:
पिछले 4116 गेंदों में बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में एक भी छक्का नहीं खाया है. उनका आखिरी छक्का जनवरी 2021 में सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कैमरून ग्रीन ने लगाया था. उनकी यह उपलब्धि उनको अन्य गेंदबाजों से अलग लाइन में खड़ी करती है.
बुमराह को टेस्ट में कब-कब पड़े है सिक्स:
जसप्रीत बुमराह, अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर टेस्ट क्रिकेट में बहुत ही कम बार छक्के खाये है. पिछली बार उनकी गेंद पर साल 2021 में कैमरून ग्रीन ने सिडनी में लगाया था. यहां आप वह लिस्ट देख सकते है, जब-जब बुमराह की गेंद पर टेस्ट में सिक्स लगे है.
बुमराह टेस्ट में खाये कब खाये है छक्के:
बल्लेबाज | स्थान | वर्ष | छक्कों की संख्या |
एबी डिविलियर्स | केपटाउन | 2018 | 1 |
आदिल रशीद | नॉटिंघम | 2018 | 1 |
मोईन अली | साउथैम्प्टन | 2018 | 1 |
जोस बटलर | ओवल | 2018 | 2 |
नाथन लायन | मेलबर्न | 2020 | 1 |
कैमरून ग्रीन | सिडनी | 2021 | 1 |
यह भी देखें: PAN 2.0 पुराने पैन से कैसे है अलग, क्या बदलना होगा PAN Card? जानें हर सवाल का जवाब
Comments
All Comments (0)
Join the conversation