One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति (One Liners) को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें एशिया कप 2023, युद्धपोत 'महेंद्रगिरि', विश्व संस्कृत दिवस, 'इन्फिनिटी सेविंग्स अकाउंट' आदि को सम्मलित किया गया है.
1. युद्धपोत 'महेंद्रगिरि' को किस शिपबिल्डर्स लिमिटेड द्वारा तैयार किया गया है- मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स
2. विश्व संस्कृत दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है- 31 अगस्त
3. वनडे इतिहास में पारी के लिहाज से सबसे तेज 19 शतक लगाने वाले बल्लेबाज कौन बने है- बाबर आजम
4. मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की धनराशि बढ़ा दी गयी है, यह किस राज्य से सम्बंधित है- उत्तर प्रदेश
5. किस बैंक ने नए प्रकार के बचत खाते 'इन्फिनिटी सेविंग्स अकाउंट' लॉन्च किया है- एक्सिस बैंक
6. मिस वर्ल्ड 2023 इवेंट का आयोजन किस शहर में किया जायेगा- कश्मीर
7. मिस अर्थ इंडिया 2023 का ख़िताब किसने जीता- प्रियन सेन
8. टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड किस राज्य में 28.12 मेगावाट के ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए समझौता किया है- महाराष्ट्र
9. क्रिकेट में किस देश ने सर्वाधिक बार एशिया कप का ख़िताब जीता है- भारत
इसे भी पढ़ें:
Current affairs quiz in hindi: 31 August 2023- युद्धपोत महेंद्रगिरि
Comments
All Comments (0)
Join the conversation