Current Affairs Hindi One Liners 28 July 2025: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों और जागरूक पाठकों के लिए जागरण जोश पेश कर रहा है आज का वन लाइनर्स Current Affairs. इस सेक्शन में वर्ल्ड नेचर कंजर्वेशन डे 2025, संसद टीवी के नए CEO, तूतीकोरिन एयरपोर्ट से जुड़े सवाल शामिल हैं.
- तूतीकोरिन एयरपोर्ट का नया टर्मिनल लगभग कितनी लागत से विकसित किया गया है – ₹450 करोड़
- WHO और UNODC की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 90 वर्षों में दूषित दवाओं से कितने लोगों की मृत्यु हुई – 1,300
- संसद टीवी के नए CEO के रूप में किसे नियुक्त किया गया है – उत्पल कुमार सिंह
- वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे 2025 का आधिकारिक थीम क्या है – Hepatitis: Let’s Break It Down
- वर्ल्ड नेचर कंजर्वेशन डे हर वर्ष कब मनाया जाता है – 28 जुलाई
- वर्ल्ड नेचर कंजर्वेशन डे 2025 का थीम क्या है – Connecting People and Plants, Exploring Digital Innovation in Wildlife Conservation
- वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे हर वर्ष कब मनाया जाता है – 28 जुलाई
Comments
All Comments (0)
Join the conversation