दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है करेंट अफेयर्स संक्षेप में. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
संसद को गुमराह करने पर ब्रिटिश गृह मंत्री ने इस्तीफा दिया
ब्रिटेन की गृह मंत्री एम्बेर रड ने अवैध प्रवासियों को स्वदेश भेजे जाने के मामले में संसद में भ्रामक जानकारी देने पर कल अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने संसद में कहा कि उनके विभाग की अवैध प्रवासियों को स्वदेश भेजे जान की कोई योजना नहीं है और इसके बाद से उनके बयान को लेकर जोरदार निंदा की गई थी तथा उन पर इस्तीफा देने का दबाव बनाया गया था.
प्रधानमंत्री थेरेसा मे को लिखे एक पत्र में उन्होंने कहा “मैं इस्तीफा दिए जाने को इसलिए सही महसूस करती हूं क्योंकि अवैध प्रवासियों को वापस भेजे जाने के लक्ष्य के बारे में मैंने अनजाने में गृह मंत्रालय की समिति को भ्रामक जानकारी दी. अपनी इस गलती को स्वीकार करते हुए मैं अपने पद से इस्तीफा दे रही हूं.”
यह भी पढ़ें: तेजस ने बीवीआर मिसाइल का किया सफल परीक्षण
दुनिया की सबसे उम्रदराज मकड़ी की आस्ट्रेलिया में मौत
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में दुनिया की सबसे उम्रदराज मकड़ी की मौत हो गई. वैज्ञानिकों ने ट्रैपडुर प्रजाति की इस मकड़ी की उम्र 43 वर्ष बताई है. वैज्ञानिकों का कहना है कि उनकी जानकारी के अनुसार ट्रैपडुर प्रजाति की ये मकड़ी सबसे लंबे समय तक जीवित रही. ऑस्ट्रेलिया के अनुसंधानकर्ताओं ने इस बाबत जानकारी दी. बायोलॉजी पत्रिका ‘ पैसिफिक कंजर्वेशन बायोलॉजी ’ में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार इस ट्रैपडुर मकड़ी ने मेक्सिको के तरानतुला मकड़ी के 28 साल तक जीने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था.
कविन्द्र गुप्ता जम्मू-कश्मीर के उप-मुख्यमंत्री बने
निर्मल सिंह की जगह कविंद्र गुप्ता को जम्मू-कश्मीर का उप-मख्यमंत्री बनाया गया है. कविंद्र गुप्ता विधानसभा के स्पीकर थे. वे पहली बार 2014 के चुनाव में जम्मू के घंडी नगर से चुनाव जीते थे. इस फेरबदल के दौरान कठुआ के विधायक राजीव जसरोटिया और सांबा के देविंदर कुमार मान्याल को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा रहा है.
उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया ने टाइम ज़ोन एक किया
उत्तर कोरिया ने एलान किया है कि वह दक्षिण कोरिया के टाइम जोन के हिसाब से वक्त मिलाने के लिए अपने देश की घड़ियों को 30 घंटे आगे कर लेगा. हाल ही में उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन पहली बार एक दूसरे से मिले थे. बाद में करीब डेढ़ घंटे चली बातचीत में दोनों देश शांति समझौते के लिए भी राजी हो गए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation