Current Affairs in Hindi: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 24 जनवरी 2018 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ), मध्य प्रदेश हाईकोर्ट शामिल है.
भारत की आर्थिक वृद्धि दर वर्ष 2018 में 7.4% रहने का अनुमान : आईएमएफ
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के अनुसार विकास दर के मामले में भारत चीन से आगे निकल सकता है. अपनी रिपोर्ट में वर्ष 2018 के लिए भारत की विकास दर 7.4 प्रतिशत वहीं चीन की विकास दर 6.8 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया हैं. इस तरह भारत उभरती अर्थव्यवस्थाओं मे सबसे तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना रहेगा.
दलित शब्द के प्रयोग पर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने रोक लगाई
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने केंद्र और राज्यल सरकार को ‘दलित’ शब्द का इस्तेमाल नहीं करने का निर्देश दिया है. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने इसके बजाय आधिकारिक व्यवहार में अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति का प्रयोग करने को कहा है.
वैश्विक पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक में भारत 177वें स्थान पर
स्विट्ज़रलैंड के दावोस में जारी की गयी ग्लोबल एन्वायर्नमेंट परफॉर्मेंस इंडेक्स (ईपीआई) रिपोर्ट में भारत विश्व के कई देशों के मुकाबले निचले स्तर पर है. इस सूचकांक में कुल 180 देशों को शामिल किया गया जिसमें भारत अंतिम पांच देशों की सूची में शामिल है.
भारतीय रेलवे द्वारा देश की सबसे तेज़ चलने वाली ‘ट्रेन 18’ आरंभ करने की घोषणा
भारतीय रेलवे द्वारा जून 2018 में भारत की अब तक की सबसे तेज़ चलने वाली ट्रेन आरंभ किये जाने की घोषणा की गयी है. इस हाई स्पीड ट्रेन को ‘ट्रेन-18’ का नाम इसलिए दिया गया है क्योंकि यह 2018 में लॉन्च की जा रही है. भारतीय रेलवे की यह बड़ी उपलब्धि होगी क्योंकि ट्रेन-18 की सफलता भारत में नये मानकों की स्थापना हेतु मानदंड स्थापित कर सकती है. भारतीय रेलवे द्वारा पटरी पर उतारी जा रही ट्रेन-18 को बिना इंजन वाली ट्रेन भी कहा जा रहा है.
अशोक लवासा ने भारत के चुनाव आयुक्त का पदभार ग्रहण किया
अशोक लवासा ने 23 जनवरी 2018 को भारत के चुनाव आयुक्त (ईसी) का पदभार संभाला. उन्हें 21 जनवरी 2018 को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा नियुक्त किया गया था. लवासा ने ओम प्रकाश रावत का स्थान लिया है जिन्हें हाल ही में मुख्य चुनाव आयुक्त पद पर नियुक्त किया गया है. चुनाव आयोग में लवासा के बाद तीसरे स्थान पर सुनील अरोड़ा का नाम आता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation