अशोक लवासा ने भारत के चुनाव आयुक्त का पदभार ग्रहण किया

अशोक लवासा ने ओम प्रकाश रावत का स्थान लिया है जिन्हें हाल ही में मुख्य चुनाव आयुक्त पद पर नियुक्त किया गया है. चुनाव आयोग में लवासा के बाद तीसरे स्थान पर सुनील अरोड़ा का नाम आता है.

Jan 24, 2018, 10:47 IST
Ashok Lavasa assumes charge as Election Commissioner of India
Ashok Lavasa assumes charge as Election Commissioner of India

अशोक लवासा ने 23 जनवरी 2018 को भारत के चुनाव आयुक्त (ईसी) का पदभार संभाला. उन्हें 21 जनवरी 2018 को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा नियुक्त किया गया था.

लवासा ने ओम प्रकाश रावत का स्थान लिया है जिन्हें हाल ही में मुख्य चुनाव आयुक्त पद पर नियुक्त किया गया है. चुनाव आयोग में लवासा के बाद तीसरे स्थान पर सुनील अरोड़ा का नाम आता है.

बतौर चुनाव आयुक्त लवासा का कार्यकाल अक्टूबर 2022 तक चलेगा. इसके बाद उन्हें मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया जायेगा.

CA eBook

अशोक लवासा के बारे में

•    उनका जन्म 21 अक्टूबर 1957 को हुआ था. लवासा 1980 बैच के हरियाणा कैडर के भारतीय प्रशासनिक अधिकारी (आईएएस) हैं.

•    लवासा इससे पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्रालय में वित्त सचिव के रूप में सेवारत थे. वे 31 अक्टूबर 2017 को पद से सेवानिवृत्त हुए.

•    अपने 37 के सेवाकाल के दौरान वे हरियाणा सरकार एवं केंद्र सरकार में विभिन्न पदों पर आसीन रहे.

•    अशोक लवासा जिन पदों पर आसीन रहे उनमें से मुख्य रूप से प्रधान सचिव और वित्तीय आयुक्त (अक्षय ऊर्जा स्रोत, विद्युत), मुख्य समन्वयक (उद्योग), हरियाणा के रेजिडेंट आयुक्त, एचएसआईडीसी के निदेशक, केंद्रीय वित्त सचिव, केंद्रीय नागर विमानन सचिव एवं कई अन्य पद.


अशोक लवासा से अपेक्षाएं

चुनाव आयुक्त के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, अशोक लवासा मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा में चल रहे आम चुनावों सहित 28 राज्यों के विधान सभाओं के आम चुनावों की देखरेख करेंगे. अपने इस कार्यकाल के दौरान लवासा की सबसे बड़ी जिम्मेदारी वर्ष 2019 के आम चुनाव आयोजित कराना है.

भारतीय रेलवे द्वारा देश की सबसे तेज़ चलने वाली ‘ट्रेन 18’ आरंभ करने की घोषणा

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News