Current Affairs in Hindi: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 13 मार्च 2018 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से भारतीय वायुसेना और टीबी मुक्त शिखर सम्मेलन का उद्घाटन शामिल है.
भारतीय वायुसेना का पहला बहुपक्षीय आपदा राहत अभ्यास ‘संवेदना’ आरंभ
भारतीय वायु सेना द्वारा पहली बार मानवीय सहायता और आपदा राहत (HADR) अभ्यास आरंभ किया गया. यह अभ्यास दक्षिण एशिया क्षेत्र के देशों के साथ मिलकर 12 मार्च 2018 को केरल के तट पर आरंभ किया गया.
इस अभ्यास का नाम ‘संवेदना’ है तथा यह दक्षिण एशिया क्षेत्र का पहला सैन्य राहत आपदा अभ्यास है. यह 12 से 17 मार्च तक आयोजित किया जायेगा. इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य मानवीय सहायता और आपदा राहत प्रयासों के समन्वय में सभी हितधारकों को एकीकृत करना है.
भारत विश्व का सबसे बड़ा हथियार खरीददार: SIPRI रिपोर्ट
स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टिट्यूट (SIPRI) द्वारा 12 मार्च 2018 को जारी सर्वेक्षण रिपोर्ट में कहा गया कि वर्ष 2013 से 2017 के बीच विश्व भर में बड़े हथियारों की खरीद में 10 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की गयी.
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में रक्षा उपकरणों का निर्माण नहीं हो पाने के कारण भारत को सैन्य उपकरणों और हथियारों के लिए दूसरे देशों पर निर्भर रहना पड़ रहा है. इसी निर्भरता के कारण भारत विश्व का सबसे बड़ा हथियार और रक्षा उपकरण आयात करने वाला देश है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीबी मुक्त शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 मार्च 2018 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में टीबी मुक्त शिखर सम्मेलन (End TB Summit) का उद्घाटन किया.
सम्मेलन का आयोजन संयुक्त रूप से स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्रीय कार्यालय (एसईएआरओ) तथा स्टॉप टीबी पार्टनरशिप द्वारा किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्देश्य 2025 तक देश से टीबी रोग के समाप्त करना है. टीबी उन्मूलन के तहत वर्ष 1997 से लेकर अब तक दो करोड़ टीबी के मरीजों का इलाज किया जा चुका है.
वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में तारों के बीच पानी की खोज की
नासा के वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में तारों के बीच पानी की खोज की है. इसे जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप की मदद से देखा गया है. यह एक ऐसे बादल है जिनमें पूरे ब्रम्हांड में सबसे अधिक पानी मौजूद रहता है. यह अणुओं से बना एक बादल है, जो धूल, गैस और छोटे-छोटे अणुओं से मिलकर बना है.
यह पानी तारों के ग्रहों की छोटी कक्षा तक पहुंचाया जाता है. इन बादलों के भीतर, छोटे धूल कणों की सतहों पर पानी बनाने के लिए ऑक्सीजन के साथ हाइड्रोजन परमाणु जुड़े होते हैं.
मिर्ज़ापुर में 650 करोड़ रुपये की लागत से बने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया गया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों द्वारा 12 मार्च 2018 को उत्तर प्रदेश स्थित मिर्जापुर में प्रदेश के सबसे बड़े सोलर पॉवर प्लांट का लोकार्पण किया गया. इस परियोजना का उद्देश्य 100 मेगावॉट उर्जा उत्पादन करना है लेकिन फिलहाल यह प्लांट 75 मेगावाट बिजली का उत्पादन करेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने बटन दबाकर प्लांट का शुभारंभ किया. यह प्लांट दादरकला में 650 करोड़ रुपये की लागत से बना है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation