Current Affairs in Hindi: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 15 मार्च 2018 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और ग्लोबल हैप्पीनेस इंडेक्स रिपोर्ट शामिल है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मॉरिशस में हिंदी सचिवालय का उद्घाटन किया
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 14 मार्च 2018 को मॉरिशस में अपने दौरे के तीसरे दिन विश्व हिंदी सचिवालय इमारत का उद्घाटन किया. राष्ट्रपति कोविंद ने विश्व हिंदी सचिवालय का लोगो व अर्ली डिजिटल लर्निंग प्रोग्राम लॉन्च करने के साथ ही एक सामाजिक आवास परियोजना और भारतीय मदद से बने ईएनटी के एक बड़े अस्पताल की आधारशिला रखी.
विश्व हिन्दी सचिवालय का एक शासी परिषद (गवर्निंग कौंसिल) तथा एक कार्यकारिणी बोर्ड (एग्ज़िक्यूटिव बोर्ड) है. विश्व हिन्दी सचिवालय का महासचिव इसका एक मुख्य कार्यकारी अधिकारी होता है.
मृत्युदंड के लिए ओकलाहोमा में नाइट्रोजन गैस का इस्तेमाल किया जायेगा
ओकलाहोमा के अधिकारियों ने घोषणा की है कि मौत की सजा देने के लिए नाइट्रोजन गैस का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके साथ ही ऐसा करने वाला यह अमेरिका का पहला राज्य होगा. राज्य के अटार्नी जनरल माइक हंटर व करेक्शंस डिपार्टमेंट डायरेक्टर ऑलबॉग ने संयुक्त रूप से योजना की घोषणा की.
ओकलाहोमा में ड्रग निर्माताओं की ओर से जारी विरोध के कारण ओकलाहोमा और अन्य राज्यों को मृत्युंदंड के लिए इस्तेंमाल किए जाने वाले घातक इंजेक्शन के लिए दवाईंयां नहीं मिल पा रही हैं.
ग्लोबल हैप्पीनेस इंडेक्स रिपोर्ट-2018 जारी, भारत 133वें स्थान पर
संयुक्त राष्ट्र की ईकाई सस्टेनेबल डेवलपमेंट सॉल्यूशंस नेटवर्क (SDSN) द्वारा प्रकाशित ग्लोबल हैप्पीनेस रिपोर्ट-2018 जारी की गयी. यह रिपोर्ट प्रतिवर्ष उस देश में मौजूद खुशहाली के अनुसार दी जाती है. पिछले वर्ष जो देश शीर्ष पर थे उनमें भी परिवर्तन हुआ है.
ग्लोबल हैप्पीनेस इंडेक्स 2018 में भारत को 133वां स्थान दिया गया है जबकि इस सूची में कुल 156 देशों को शामिल किया गया है.
एनसीआरबी ने ‘सिटिजन सर्विस' मोबाइल एप लॉन्च किया
राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) ने 11 मार्च 2018 को नागरिक सेवाओं के लिए ‘सिटिजन सर्विस' मोबाइल एप लांच किया. खुफिया विभाग (आइबी) के निदेशक राजीव जैन ने एनसीआरबी के 33 वें स्थापना दिवस पर पुलिस ब्यूरो अनुसंधान विभाग के महानिदेशक ए पी महेश्वरी की मौजूदगी में मोबाइल एप को शुरू किया गया.
इस मोबाइल एप से पुलिस और नागरिकों के बीच संपर्क बढेगा और सेवाओं को सुगम तथा सुचारू ढंग से संचालित किया जा सकेगा. इस एप की मदद से लोग पुलिस स्टेशनों और उनके रूट, अग्नि शमन सेवा, एंबुलेंस, महिला हेल्पलाइन, रेलवे हेल्पलाइन और बाल हेल्पलाइन जैसी सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे.
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने ‘नवाचार प्रकोष्ठ‘ की स्थापना की
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने नवाचार के प्रयासों को और मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से मानव संसाधन विकास मंत्रालय में एक ‘नवाचार प्रकोष्ठ’ (Innovation Cell) की स्थापना की घोषणा की है.
मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने 14 मार्च 2018 को एक उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला लिया. इस प्रकोष्ठ में मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा युवा पेशेवर भी होंगे जो देश में नवाचार को बढ़ावा देने के बारे में काम करेंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation