ओकलाहोमा के अधिकारियों ने घोषणा की है कि मौत की सजा देने के लिए नाइट्रोजन गैस का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके साथ ही ऐसा करने वाला यह अमेरिका का पहला राज्य होगा. राज्य के अटार्नी जनरल माइक हंटर व करेक्शंस डिपार्टमेंट डायरेक्टर ऑलबॉग ने संयुक्त रूप से योजना की घोषणा की.
कारण
ओकलाहोमा में ड्रग निर्माताओं की ओर से जारी विरोध के कारण ओकलाहोमा और अन्य राज्यों को मृत्युंदंड के लिए इस्तेंमाल किए जाने वाले घातक इंजेक्शन के लिए दवाईंयां नहीं मिल पा रही हैं. ड्रग निर्माताओं का कहना है कि उनके उत्पादों का इस्तेमाल मृत्युदंड के लिए नहीं किया जाना चाहिए. हंटर और अलबॉग ने कहा कि राज्य अब मृत्यु की सजा निष्क्रिय गैस सुंघाकर देगा.
ओकलाहोमा में वर्ष 2015 के बाद से किसी को भी मृत्युदंड की सज़ा नहीं दी गयी है. इसका कारण उस घटना को बताया जा रहा था जिसमें एक कैदी को उस जहरीले इंजेक्शन से मृत्युदंड दिया गया जिसे राज्य सरकार ने मान्यता नहीं दी थी.
यदि इस योजना एवं प्रोटोकॉल को कोर्ट की मंजूरी मिल जाती है तो ओकलाहोमा अमेरिका का पहला राज्य होगा जहां नाइट्रोजन से मृत्युदंड दिया जायेगा.
विभिन्न देशों में मृत्युदंड के तरीके
फ़ायरिंग, फांसी, पथराव: अफ़ग़ानिस्तान, सूडान
फ़ायरिंग, फांसी: बांग्लादेश, केमरून, सीरिया, युगांडा, कुवैत, ईरान, मिस्र
केवल फांसी: भारत, मलेशिया, बारबाडोस, बोत्सवाना, तंजानिया, जाम्बिया, जिंबाब्वे, दक्षिण कोरिया
फ़ायरिंग: यमन, टोगो, तुर्कमेनिस्तान, थाइलैंड, बहरीन, चिली, इंडोनेशिया, घाना, अर्मीनिया
इंजेक्शन और फ़ायरिंग: चीन
इंजेक्शन: फिलीपींस
इलेक्ट्रोक्यूशन, गैस, फांसी, फ़ायरिंग: अमेरिका
यह भी पढ़ें: ग्लोबल हैप्पीनेस इंडेक्स रिपोर्ट-2018 जारी, भारत 133वें स्थान पर
Comments
All Comments (0)
Join the conversation