राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) ने 11 मार्च 2018 को नागरिक सेवाओं के लिए ‘सिटिजन सर्विस' मोबाइल एप लांच किया. खुफिया विभाग (आइबी) के निदेशक राजीव जैन ने एनसीआरबी के 33 वें स्थापना दिवस पर पुलिस ब्यूरो अनुसंधान विभाग के महानिदेशक ए पी महेश्वरी की मौजूदगी में मोबाइल एप को शुरू किया गया.
सिटिजन सर्विस' मोबाइल एप:
- इस मोबाइल एप से पुलिस और नागरिकों के बीच संपर्क बढेगा और सेवाओं को सुगम तथा सुचारू ढंग से संचालित किया जा सकेगा.
- इस एप की मदद से लोग पुलिस स्टेशनों और उनके रूट, अग्नि शमन सेवा, एंबुलेंस, महिला हेल्पलाइन, रेलवे हेल्पलाइन और बाल हेल्पलाइन जैसी सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे.
- इस एप के जरिये आम लोग अपनी शिकायत दर्ज कराने के साथ उसकी स्थिति भी जान सकते हैं.
क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम (सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट) केंद्र सरकार की राष्ट्रीय ई-गवर्नेस योजना के अंतर्गत आता है. देश के 93 फीसद पुलिस थाने सीसीटीएनएस से जुड़ चुके हैं.
इसके डाटाबेस में आकड़ों की संख्या 12.5 करोड़ तक पहुंच गई है. 35 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में भी स्टेट सिटिजन पोर्टल की शुरुआत हो चुकी है, जिसके माध्यम से लोग विभिन्न सेवाओं को उपयोग कर रहे हैं.
इस अवसर पर ब्यूरो के 19 कार्मिकों (सूची संलग्न) को उनके कार्य के प्रति निष्ठा एवं समर्पण के लिए अलंकृत भी किया गया. हर साल की तरह इस बार भी एनसीआरबी कर्मचारियों के प्रतिभाशाली बच्चों को भी पुरस्कार दिया गया. एनसीआरबी प्रतिवर्ष अपने कर्मचारियों के लिए विभिन्न खेलों तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का भी आयोजन करता है, इन खेलों में विजयी प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत करता हैं.
राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी):
राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) भारत सरकार, गृह मंत्रालय के साथ संलग्न एक कार्यालय है. इस ब्यूरो का प्रमुख उद्देश्य भारत की पुलिस के आधुनिकीकरण व सूचना प्रौद्योगिकी में सशक्त करना है. इस ब्यूरो का मुख्यालय नई दिल्ली में है.
ब्यूरो ने ‘पोट्रेट बिल्डिंग सिस्टम’ नामक अति उपयोगी एप्लीकेशन साफ्टवेयर को भी विकसित किया है जोकि शिकायतकर्ता एवं गवाहों द्वारा प्रदान किए गए विवरण पर अभियुक्त एवं संदेहास्पद व्यक्ति को पहचानने के लिए महत्वपूर्ण सूत्र तथा संकेत प्रदान करता है.
यह भी पढ़ें: वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में तारों के बीच पानी की खोज की
Comments
All Comments (0)
Join the conversation