Current Affairs in Hindi: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 14 फरवरी 2018 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से कैंसर उपचार और कावेरी विवाद शामिल है.
स्वीडिश शोधकर्ताओं ने कैंसर के उपचार हेतु नई खोज की
स्वीडिश शोधकर्ताओं द्वारा की गई एक ताज़ा रिसर्च के अनुसार मानव शरीर में बनने वाले सूक्षम अणु जो विशेष रूप से मानव शरीर में सेलेनियम युक्त एंजाइम को रोकते हैं वह कैंसर से लड़ने के लिए एक महत्वपूर्ण उपकरण बन सकता है. शोधकर्ताओं ने यह तथ्य 60 भिन्न प्रकार के कैंसर सेल्स पर वेधशाला में अणुओं के साथ किये गये प्रयोग के बाद जारी किये. यह जानकारी अमेरिकी मेडिकल जर्नल ‘साइंस ट्रांसलेशन मेडिसिन’ में 14 फरवरी 2018 को प्रकशित की गयी.
कावेरी विवादः SC ने तमिलनाडु को मिलने वाले पानी में कटौती के निर्देश दिए
कावेरी जल विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने 16 फरवरी 2018 को फैसला सुनाते हुए तमिलनाडु को मिलने वाले पानी का हिस्सा घटाकर उसे कर्नाटक को दिए जाने का आदेश दिया है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार तमिलनाडु को मिलने वाले पानी का हिस्सा घटाकर 192 से 177.25 TMC कर दिया गया है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हिस्सेदारी बढ़ाए जाने पर अब कर्नाटक को 270 TMC के स्थान पर 284.75 TMC पानी प्राप्त होगा.
वीडियो: इस सप्ताह के करेंट अफेयर्स घटनाक्रम जानने के लिए देखें
भारतीय रेलवे द्वारा 90,000 पदों पर विश्व के सबसे बड़े भर्ती अभियान की घोषणा
रेल मंत्रालय ने ग्रुप सी लेवल-I (तत्कालीन ग्रुप-डी) और लेवल-II श्रेणियों में 89,409 पदों के लिए विश्व की सबसे बड़ी भर्ती प्रक्रिया की घोषणा की है. ग्रुप सी लेवल-II पदों जैसे सहायक लोको पायलट (एएलपी), टैक्नीशियनों (फिटर, क्रेन ड्राईवर, लोहार, बढई) और ग्रुप सी लेवल-I (तत्कालीन ग्रुप-डी) पदों जैसे ट्रैक मैन्टेनर, प्वाइंटस मैन, हैल्पर, गैटमैन, कुली के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.
केपी शर्मा ओली को नेपाल का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया
खड़ग प्रसाद (केपी) शर्मा ओली 15 फरवरी 2018 को दूसरी बार नेपाल के प्रधानमंत्री नियुक्त किये गये हैं. सीपीएन-यूएमएल अध्यक्ष केपी ओली को शेर बहादुर देउबा के स्थान पर नियुक्त किया गया है. राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने 65 वर्षीय ओली को देश का 41वां प्रधानमंत्री नियुक्त किया. चीन के प्रति नरम रुख रखने के लिए पहचाने जाने वाले केपी ओली इससे पहले 11 अक्टूबर 2015 से 3 अगस्त 2016 तक नेपाल के प्रधानमंत्री रह चुके हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation