करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.
• स्पोर्ट्स आईवियर ब्रांड "Oakley" ने जिस भारतीय क्रिकेटर को भारत में दो साल के लिए अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है- रोहित शर्मा
• स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के अनुसार, सबसे साफ शहर जो हैं- इंदौर
• जिस देश की महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर लौरा मार्श ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का एलान कर दिया है- इंग्लैंड
• सबसे तेज चार्ज होने वाली विद्युत वाहन जो हैं- टेस्ला
• जापान की डबल ओलंपिक विजेता आयका ताकाहशी ने हाल ही में जिस खेल से सन्यास लिया- बैडमिंटन
• वह देश जिसने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए चीनी ऐप्स iQiyi और Tencent पर बैन लगा दिया है- ताइवान
• जिस राज्य सरकार ने सभी सेवारत व सेवानिवृत्त सैनिकों को ग्राम पंचायत प्रॉपर्टी टैक्स से छूट देने का फैसला किया है- महाराष्ट्र
• गूगल ने भारत में रोजगार आवेदन हेतु जिस ऐप को लॉन्च किया है- कोरमो जॉब्स ऐप
• Dream 11 ने जितने करोड़ रुपये में IPL 2020 सीजन के लिए स्पॉन्सरशिप राइट्स खरीदे हैं-222 करोड़ रुपये
• वह आईआईटी संस्था जिसने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रस्तावों को अपनाते हुए अपने परिसर में शास्त्रीय एवं लोक कला अकादमी की शुरुआत की है- आईआईटी खड़गपुर
Comments
All Comments (0)
Join the conversation