करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 25 जून 2021
करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें अंतर्राष्ट्रीय नाविक दिवस और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें अंतर्राष्ट्रीय नाविक दिवस और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.
• वह राज्य जिसके पूर्व स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा को 2021 के लिए सेंट्रल यूरोपियन यूनिवर्सिटी (CEU) ओपन सोसाइटी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है- केरल
• मिजोरम सरकार के साथ भारत सरकार ने मिजोरम स्वास्थ्य प्रणाली सुदृढ़ीकरण परियोजना के लिए विश्व बैंक के साथ जितने मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं-32 मिलियन डॉलर
• वैश्विक प्रौद्योगिकी ब्रांड वनप्लस (OnePlus) ने हाल ही में जिस क्रिकेटर को अपनी वियरेबल्स (घड़ी जैसे पहनने वाले उत्पाद) कैटेगरी का ब्रांड एंबेसडर बनाया है- जसप्रीत बुमराह
• अंतर्राष्ट्रीय नाविक दिवस (International Day of the Seafarer) जिस दिन मनाया जाता है-25 जून
• हाल ही में जिस एयरपोर्ट ने हवाईअड्डे की गुणवत्तापूर्ण सेवाओं हेतु ‘एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल’ (ACI) का ‘रोल ऑफ एक्सीलेंस’ सम्मान जीता है- कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट
• एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स (S&P Global Ratings) ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत के वृद्धि अनुमान को 11 प्रतिशत से घटाकर जितने प्रतिशत कर दिया है-9.5 प्रतिशत
• भारतीय सेना ने 24 जून 2021 को जितने फ्यूचरिस्टिक इंफैंट्री कॉम्बैनट व्ही9कल (FICV) खरीदने के लिए आरएफआई (RFI) जारी किया है-1750
• दिल्ली सरकार ने जिस पूर्व ओलम्पिक पदक विजेता को दिल्ली खेल विश्वविद्यालय (डीएसयू) का पहला कुलपति नियुक्त किया है- कर्णम मल्लेश्ववरी
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS