करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें विश्व स्ट्रोक दिवस और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.
• दवा निर्माता कंपनी सैनोफी और ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन (जीएसके) ने अपने संभावित कोविड-19 टीके की जितने करोड़ खुराक कोवैक्स केंद्र को देने पर सहमित जताई है-20 करोड़ खुराक
• विश्व स्ट्रोक दिवस जिस दिन मनाया जाता है-29 अक्टूबर
• हाल ही में उत्तर कोरिया के अधिकारियों ने वहाँ के नागरिकों को जिस देश से आने वाली 'येलो डस्ट' के बादलों के संपर्क से बचने के लिये घरों के अंदर रहने का आग्रह किया है-चीन
• हाल ही में जिस राज्य में एक 100 मिलियन वर्ष पुरानी एनिग्माचन गोलम (Aenigmachanna Gollum) नामक मछली को देखा गया है- केरल
• हाल ही में जिस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य के दिग्गज नेता केशुभाई पटेल का निधन हो गया है- गुजरात
• हाल ही में जिस देश ने मध्य एशियाई देशों में ''प्राथमिकता'' वाली विकास परियोजनाओं के लिए एक अरब अमेरिकी डॉलर की आर्थिक सहायता देने का घोषणा किया- भारत
• यूएन ग्लोबल क्लाइमेट एक्शन अवार्ड 2020 जिसने जीता है- ग्लोबल हिमालयन एक्सपीडिशन
• वह राज्य सरकार जिसने बिना परमिट के राज्य में शराब ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है- आंध्र प्रदेश
• वह देश जिसने हाल ही में भारतीय नौसेना को एफ-18 नौसैनिक लड़ाकू जेट देने की पेशकश की है- अमेरिका
• जिस राज्य ने अंतर्जातीय विवाहित जोड़ों को प्रोत्साहन प्राप्त करने में मदद करने हेतु एक पोर्टल लॉन्च किया है- ओडिशा
Comments
All Comments (0)
Join the conversation