जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
• जिसने बाल फिल्म सोसाइटी के प्रमुख पद से इस्तीफा दिया है- मुकेश खन्ना
• भारत ने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र विकास साझेदारी निधि में जितने मिलियन डॉलर का योगदान दिया है- 1 मिलियन डॉलर
• सुप्रीम कोर्ट ने जिस राज्य की सभी 88 लौह अयस्क खदानों के खनन लाइसेंस रद्द कर दिए हैं- गोवा
• पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया है कि 30 जनवरी 2018 तक 1 करोड़ से अधिक एलपीजी उपभोक्ताओं ने जिस अभियान के तहत सब्सिडी छोड़ दी- 'गिव इट अप' अभियान
• जिस देश ने मालदीव में राजनीतिक संकट के बीच 'सुरक्षा खतरे' का हवाला देते हुए अपने नागरिकों को मालदीव यात्रा टालने की सलाह दी है- चीन
• कर्नाटक के श्रीहरि नटराज ने खेलो इंडिया स्कूल गेम्स में तैराकी स्पर्धाओं में 6 स्वर्ण सहित कुल जितने पदक जीते हैं- 7 पदक
• खादी व ग्रामोद्योग आयोग ने एथनिक-वियर ब्रैंड फैब इंडिया को नोटिस भेजकर जितने करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा है- 525 करोड़ रुपये
• एथलेटिक्स विश्व कप की मेजबानी वर्ष 2018 में जो शहर करेगा- लंदन
• जिस प्रदेश सरकार ने किन्नरों के कल्याण हेतु एक विशेष बोर्ड का गठन करने जा रही है. इसके लिए 5 करोड़ रुपये के विशेष फंड दिया जाएगा- महाराष्ट्र
• जिस शहर में स्थित नेकनामपुर झील पर भारत का सबसे बड़ा अस्थायी द्वीप बनाया गया है- हैदराबाद
Comments
All Comments (0)
Join the conversation