जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ), नेशनल बुक ट्रस्ट, ग्लोबल एंट्री प्रोग्राम आदि से संबंधित जानकारी दी गयी है. इसमें दी गयी जानकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
• भारत, अमेरिका और जापान द्वारा किये जा रहे संयुक्त युद्धाभ्यास का नाम है – मालाबार-2017
• भारत की वह महिला खिलाड़ी जिसने गोला फेंक स्पर्धा में 22वीं एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान स्वर्ण पदक जीता – मनप्रीत कौर
• इन्हें हाल ही में आईआईटी खड़गपुर का चेयरमैन नामांकित किया गया – संजीव गोयनका
• वह राज्य सरकार जिसने हाल ही में मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराने के लिए सुपर-30 कार्यक्रम आरंभ किया – उत्तराखंड
• वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लागू करने संबंधी प्रस्ताव को पारित करने वाले अंतिम राज्य का नाम यह है- जम्मू कश्मीर
• भारत और जिस देश के बीच व्यापार एवं आर्थिक संयुक्त समिति (टीईजेसी) की दसवीं बैठक हाल ही में संपन्न हुई- जॉर्डन
• यूरोपीय संसद ने हाल ही में जिस देश में मानव अधिकारों के उल्लंघन की चिंताओं की अनदेखी करते हुए एक सहयोग समझौते को मंजूरी दे दी है- क्यूबा
• भारत-आसियान संबंधों पर जिस संवाद का नौवां संस्करण हाल ही में सम्पन्न हुआ- दिल्ली संवाद
• एआईआईबी ने जिस राज्य में सड़कों के निर्माण के लिए 329 मिलियन अमरीकी डॉलर के ऋण को मंजूरी दी है- गुजरात
• भारत ने जिस देश को फाइनल में हराकर एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप खिताब जीत लिया- पाकिस्तान
• वैश्विक साइबर सुरक्षा इंडेक्स में भारत 165 देशों में जितने स्थान पर है- 23वें
• पेरिस में 21 अगस्त से 26 अगस्त 2017 तक होने वाली सीनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप हेतु जितने भारतीय पहलवानों का चयन किया गया- 16
• इन्हें हाल ही में राजस्थान का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया – अशोक जैन
• इन्हें हाल ही में यूनान में भारत की राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया – शम्मा जैन
• वह देश जिसने वर्ष 2040 तक पेट्रोल एवं डीज़ल कारों पर प्रतिबन्ध लगाये जाने की घोषणा की – फ्रांस
Comments
All Comments (0)
Join the conversation