जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• वह राज्य जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में स्वच्छ शक्ति-2019 कार्यक्रम में भाग लिया और स्वच्छ शक्ति पुरस्कार प्रदान किये – हरियाणा
• वह सरकारी इमारत जहां पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की आदमकद ऑयल पेंटिंग का अनावरण किया गया – संसद का केन्द्रीय कक्ष
• वह देश जिसके द्वारा प्रत्येक वर्ष 20,000 पाकिस्तानी छात्रों को स्कॉलरशिप दिये जाने की घोषणा की गई है – चीन
• वह राज्य जिसने आगामी वित्त वर्ष में राज्य के 60 लाख बीपीएल परिवारों को 2,000 रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है – तमिलनाडु
• वह स्थान जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अक्षयपात्र फाउंडेशन के तहत 300 करोड़वीं थाली में खाना परोसा – वृंदावन
• इन्हें हाल ही में सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक का कार्यकारी निदेशक बनाया गया है - मणिमेखलई ए.
• वह भारतीय इतिहासकार जिसे हाल ही में इज़राइल के प्रसिद्ध डेन डेविड पुरस्कार के लिए चुना गया है - संजय सुब्रमण्यम
• मेसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी की रिपोर्ट के अनुसार भविष्य में ध्रुवीय समुद्रों का रंग होगा – गहरा हरा
• वह स्थान जहां मिथिलाक्षर के संरक्षण हेतु पांडुलिपि केंद्र की स्थापना करने की घोषणा की गई है – दरभंगा
• बजट 2019 में घोषित किसान सम्मान निधि योजना के तहत छोटे किसानों को सालभर में इतनी राशि का आय समर्थन दिया जायेगा – 6000 रुपये
Latest Stories
Current Affairs One Liners 24 Oct 2025: आसियान समिट 2025 कहां आयोजित किया जाएगा?
एक पंक्ति मेंCurrent Affairs Quiz 24 अक्टूबर 2025: FIDE विश्व कप 2025 किस राज्य में आयोजित किया जायेगा?
डेली करेंट अफेयर्स क्विज- एक पंक्ति में
यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation