जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें खेल मंत्रालय, मनरेगा, आम बजट आदि से संबंधितजानकारी दी गयी है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
• बंदरगाहों से गांवों तक सुगम आवगमन हेतु जितने किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण करने की घोषणा की गई: 2,000 किलोमीटर
• आम बजट 2017-18 में खेल मंत्रालय को जितने करोड़ रुपये मिले: 350 करोड़ रुपये
• वित्त मंत्री द्वारा खेल मंत्रालय को कुल 1943 करोड़ रुपये आवंटित किये गये जबकि पिछले वर्ष यह राशि जितने करोड़ रुपये थी: 1592 करोड़ रुपये
• बजट 2017-18 के अनुसार राष्ट्रीय खेल महासंघों को दी जाने वाली सहायता 185 करोड़ रुपये से बढ़ाकर जितने करोड़ रुपये कर दी गई है: 302 करोड़ रुपये
• बजट 2017-18 के अनुसार भारतीय खेल प्राधिकरण को 481 करोड़ रुपये आवंटित किये गए हैं जबकि पिछले साल यह राशि जितने करोड़ रुपये थी: 416 करोड़ रुपये
• जिस राज्य सरकार ने अनुबंधित और आउटसोर्स वाले कर्मचारियों के वेतन और मानदेय 14.29 फीसदी बढ़ाने का फैसला किया है: हरियाणा सरकार
• बजट 2017-18 के अनुसार राष्ट्रीय खेल विकास कोष का आवंटन पांच करोड़ रुपये से घटाकर जितने करोड़ रुपये कर दिया गया है: दो करोड़ रुपये
• वित्त मंत्री ने बजट 2017-18 में खेलो इंडिया योजना के लिये कुल आवंटन जितने करोड़ रुपये से बढ़ाकर 350 करोड़ रुपये कर दिया गया है: 140 करोड़ रुपये
• वित्त मंत्री ने बजट 2017-18 में राष्ट्रीय खेल विकास कोष का आवंटन जितने करोड़ रुपये से घटाकर दो करोड़ रुपये कर दिया गया है: पांच करोड़ रुपये
• आम बजट 2017-18 में सरकार ने डेयरी उद्योग हेतु नाबर्ड के माध्यम से जितने हजार करोड़ रुपये का इंतजाम किया गया: 8 हजार करोड़ रुपये
• आम बजट 2017-18 में सरकार ने स्वच्छता अभियान को प्रोत्साहित करने हेतु ग्रामीण इलाकों में अब जितने फीसदी सैनिटेशन प्रबंध किए जाने की घोषणा की: 60 फीसदी
• वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बजट वर्ष 2017-18 में मनरेगा का बजट जितने हजार करोड़ रुपए कर दिया: 48 हजार करोड़ रुपए
• आम बजट 2017-18 में आवंटित मनरेगा धनराशी वर्ष 2016 के बजट से जितने हजार करोड़ रुपए अधिक है: 11 हजार करोड़ रुपए
• आम बजट 2017-18 में की गयी घोषणा के अनुसार एक करोड़ रुपये से अधिक की आय पर जितने प्रतिशत का अधिभार लागू रहेगा: 15 प्रतिशत
• वेस्टइंडीज के क्रिकेटर आंद्रे रसेल पर जितने साल का बैन लगा गया: एक साल
Comments
All Comments (0)
Join the conversation