जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• भारत और जिस देश ने 22 नवंबर 2018 को कृषि शोध और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग और निवेश बढ़ाने के लिए पांच समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं- ऑस्ट्रेलिया
• स्पेसएक्स ने लोगों को चंद्रमा और एक दिन मंगल ग्रह पर ले जाने के उद्देश्य से बनाए गए रॉकेट बीएफआर (बिग फाल्कन रॉकेट) का नया नाम रखा है- स्टारशिप
• राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जिस देश में 22 नवंबर 2018 को महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया- ऑस्ट्रेलिया
• पद्मश्री से सम्मानित नारायण दास महाराज का 19 नवंबर 2018 को जयपुर में निधन हो गया, वे थे- संत
• जिस देश ने संयुक्त राज्य अमेरिका के बाद 'संयुक्त राष्ट्र प्रवासन संधि' को खारिज कर दिया- ऑस्ट्रेलिया
• उत्तर-पूर्वी हिमालय में सींग वाले मेंढक की जीतनी नयी प्रजातियाँ खोजी गयीं-चार
• भारतीय नौसेना ने जिस देश से 24 बहु-भूमिका वाले एमएच-60आर हेलीकॉप्टर खरीदने का औपचारिक प्रस्ताव रखा है- अमेरीका
• हाल ही में राष्ट्रमंडल में फिर से जुड़ने हेतु जो दक्षिण एशियाई देश सहमत हुआ है- मालदीव
• गूगल ने कैलिफॉर्निया (अमेरिका) में लगी भीषण आग से प्रभावित लोगों की मदद के लिए जितने करोड़ रुपये से अधिक दान किए हैं-10 करोड़ रुपये
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 65 भौगोलिक क्षेत्रों के जितने जिलों के लिए शहरी गैस वितरण परियोजनाओं की आधारशिला रखी-129
यह भी पढ़ें: अक्टूबर 2018 के 30 महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स घटनाक्रम
यह भी पढ़ें: रेलवे ग्रुप डी (Railway Group D): डेली करेंट अफेयर्स प्रैक्टिस सेट और स्टडी मटेरियल
Comments
All Comments (0)
Join the conversation