जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• जिस राज्य सरकार ने राज्य की आदिवासी जनसांख्यिकी को उजागर करने हेतु अपना पहला जनजातीय एटलस जारी किया है- ओडिशा
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 जुलाई 2018 को जिस देश की संसद को संबोधित करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बन गए- युगांडा
• जिस शहर में कबीर महोत्सव 2018 का तीसरा संस्करण आयोजित होगा- वाराणसी
• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने दिव्यंगों हेतु एक अलग निदेशालय स्थापित करने का फैसला किया है- असम
• जिस राज्य सरकार ने नागरिकों को एकीकृत सेवाएं प्रदान करने हेतु ई-प्रगति कोर पहल शुरू की है- आंध्र प्रदेश
• पश्चिम बंगाल विधानसभा ने 26 जुलाई 2018 को राज्य का नाम बदलकर जिस नाम को रखने का प्रस्ताव पास कर दिया- बांग्ला
• किसानों की आय बढ़ाने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा हाल ही में आरंभ की गई योजना – सोलर योजना
• ओडिशा सरकार द्वारा आरंभ किया गया पर्यावरण हितैषी अभियान – ग्रीन महानदी अभियान
• वह राज्य जहां देश का पहला पूर्ण रूप से महिलाओं को समर्पित होटल आरंभ किया जायेगा – केरल
• रूस से हथियारों की खरीद पर अमेरिका द्वारा भारत पर यह प्रतिबन्ध न लगाए जाने की घोषणा की गई - CAATSA
• वह हॉलीवुड अभिनेत्री जो इनस्टाग्राम से कमाई करने वाले अमीरों की सूची में टॉप रैंक पर है – काइली जेनर
• वह ग्रह जिसके नीचे 20 किलोमीटर लम्बी झील होने का अनुमान व्यक्त किया गया है – मंगल ग्रह
यह भी पढ़ें: रेलवे ग्रुप डी (Railway Group D): डेली करेंट अफेयर्स प्रैक्टिस सेट और स्टडी मटेरियल
Comments
All Comments (0)
Join the conversation