करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें मौद्रिक नीति समिति और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.
• जिस देश के पर्वतारोही शहरोज काशिफ दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची चोटी K2 के शिखर पर पहुंचने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के व्यक्ति बन गए हैं- पाकिस्तान
• आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने स्कूली शिक्षा के लिए ‘समग्र शिक्षा योजना’ (Samagra Shiksha Scheme) को अगले जितने वर्षों तक जारी रखने की मंजूरी दे दी है- पांच वर्ष
• हाल ही में जिस मंत्रालय ने ई-जेल परियोजना के लिये राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को 99.49 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की है- गृह मंत्रालय
• आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने 06 अगस्त 2021 को रिवर्स रेपो रेट को जितने प्रतिशत पर बरकरार रखने का फैसला किया है-3.35 प्रतिशत
• हाल ही में जिस भारतीय पहलवान ने टोक्यो ओलम्पिक में 57 कोलोग्राम फ्रीस्टाइल वर्ग में रजत पदक जीत लिया है- रवि कुमार दहिया
• मोटोजीपी इंडिया के लिए कंपनी ने जिस अभिनेता को अपना ब्रांड एम्बेस्डर बनाया है- जॉन अब्राहम
• अमेरिका ने चीन के साथ बढ़ते तनाव के बीच जिस देश को पहली बार हथियार बेचने को मंज़ूरी दे दी है- ताइवान
• आईआईटी रुड़की ने जिस राज्य के लिए भूकंप पूर्व चेतावनी (EEW) मोबाइल ऐप लॉन्च किया है- उत्तराखंड
Comments
All Comments (0)
Join the conversation