करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें कोरोना वायरस महामारी और वुहान शहर आदि को सम्मलित किया गया है.
• आईक्यूएयर के डेटा के मुताबिक, दुनिया के शीर्ष 20 सबसे प्रदूषित स्थानों में भारत के जितने शहर शामिल हैं-दो
• चीन ने कोरोना वायरस संक्रमण के केंद्र रहे वुहान शहर में जितने दिन बाद लॉकडाउन खत्म किया है-76 दिन
• भारत ने स्टील और एल्युमीनियम उत्पादों के डेरिवेटिव पर आयात शुल्क बढ़ाने पर विश्व व्यापार संगठन के सेफगार्ड मैकेनिज़्म (Safeguard Mechanism) के तहत जिस देश के साथ बातचीत की है-अमेरिका
• केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने COVID-19 एवं भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिये जिस चैलेंज की शुरुआत की-समाधान
• हाल ही में जिस देश ने 12 सक्रिय फार्मास्यूटिकल संघटक (एपीआई) के निर्यात को अनुमति दी है-भारत
• संयुक्त राष्ट्र के श्रम निकाय के अनुसार कोरोना वायरस संकट के कारण जिस देश में अनौपचारिक क्षेत्र में काम करने वाले लगभग 40 करोड़ लोग गरीबी में फंस सकते हैं- भारत
• विश्व एथलेटिक्स ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर टोक्यो ओलंपिक क्वॉलिफिकेशन अवधि जिस समय तक स्थगित कर दी है- दिसंबर 2020
• सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में जिस राज्य के स्कूलों में 1983 शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशकों (पीटीआई) की नियुक्ति रद्द कर दी है- हरियाणा
• बर्नी सैंडर्स ने जिस देश के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार की रेस के लिए अपना कैंपेन खत्म कर दिया है-अमेरिका
• केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के चलते जितने लाख रुपये तक का लंबित टैक्स रिफंड तत्काल जारी करने को कहा है-5 लाख रुपये
Comments
All Comments (0)
Join the conversation