जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• भारतीय निशानेबाज़ ओम प्रकाश मिथरवाल ने 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में कुल 201.1 अंक के साथ 50 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में जो पदक जीता- कांस्य पदक
• पनामा सरकार ने वेनेज़ुएला की सभी एयरलाइंस की उड़ानों पर जितने दिनों के लिए प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है-90
• बंधन बैंक ने अपने सीईओ और एमडी चंद्र शेखर घोष को जितने साल के लिए इस पद पर पुनर्नियुक्त किया है-3 साल
• वर्ल्ड एक्सपो 2020 का आयोजन स्थल जिसके लिए भारत सरकार ने हाल ही में एक्सपो प्रबंधकों के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किये हैं – दुबई
• जिस भारतीय शूटर ने कॉमनवेल्थ गेम्स में महिलाओं की डबल ट्रैप स्पर्धा में भारत को 12वां स्वर्ण पदक दिलाया- श्रेयसी सिंह
• 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के मेन्स हेवीवेट पारा-पावरलिफ्टिंग स्पर्धा में पावरलिफ्टर सचिन चौधरी ने जो पदक जीता- कांस्य पदक
• कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार महिला टेबल टेनिस टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम की खिलाड़ी मनिका बत्रा को दिल्ली सरकार जितने लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की-14 लाख रुपये
• वह देश जिसने सीरिया में कथित रासायनिक हमले की जांच के लिये प्रस्ताव दायर किया था – रूस
• वह भारतीय खिलाड़ी जिसने राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान पैरा पॉवरलिफ्टिंग में पुरुष हैवीवेट वर्ग में कांस्य पदक जीता – सचिन चौधरी
• इन्हें हाल ही में नासकॉम का चेयरमैन बनाया गया – रिशाद प्रेमजी
• छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष रहे मंत्री का हाल ही में एम्सल में इलाज के दौरान निधन हो गया - हेमचंद यादव
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस स्थान से “सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह” का आह्वान किया – मोतिहारी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation