जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में-अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1.अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारतीय मूल की निम्न में से किस अमेरिकी महिला को मिशिगन के पूर्वी जिले के लिए फेडरल जज के रूप में नामित किया है?
a. प्रोनिता गुप्ता
b. शालीन डी कुमार
c. माला अडिगा
d. नौरीन हसन
2.आईसीसी की तरफ से जारी ताजा रैंकिंग में निम्न में से कौन सा बल्लेबाज टेस्ट रैंकिंग में प्रथम स्थान पर पहुँच गया है?
a. केन विलियमसन
b. रोहित शर्मा
c. रविंद्र जडेजा
d. ऋषभ पंत
3.नेशनल डॉक्टर्स डे (National Doctors Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 10 मार्च
b. 12 अप्रैल
c. 20 मई
d. 1 जुलाई
4.केंद्र सरकार की तरफ से किस क्षेत्र को दिसंबर 2021 तक अशांत क्षेत्र घोषित किया गया है?
a. असम
b. नागालैंड
c. त्रिपुरा
d. कर्नाटक
5.भारतीय मूल के किस शतरंज खिलाड़ी ने दुनिया के सबसे युवा ग्रांडमास्टर बन गए हैं?
a. अर्जुन ठाकुर
b. राहुल सचदेवा
c. अभिमन्यु मिश्रा
d. आर. प्रागनानंदा
6.उत्तर प्रदेश सरकार ने झांसी स्टेशन का नाम बदलकर किसके नाम पर रखने का प्रस्ताव रेल मंत्रालय को भेजा है?
a. रानी लक्ष्मीबाई
b. नाना साहेब
c. तात्या टोपे
d. गंगाधर राव
7.निम्न में से किसने आकाशवाणी में महानिदेशक का पदभार संभाल लिया है?
a. राजीव यादव
b. अनुपम अग्निहोत्री
c. राहुल सचदेवा
d. एन वेणुधर रेड्डी
8.उत्तर प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक (DGP) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a. आईपीएस अधिकारी सचिन अतुलकर
b. आईपीएस अधिकारी मुकुल गोयल
c. आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार
d. आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर
उत्तर-
1.b. शालीन डी कुमार
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के जजों की फेहरिस्त में एक और भारतीय जज का नाम शामिल हो गया है. राष्ट्रपति ने शालीन डी कुमार को मिशिगन का फेडरल जज नामित किया है. शालीन मिशिगन का फेडरल जज बनने वाली न सिर्फ पहली भारतीय हैं बल्कि वह पहली एशियाई हैं जो इस पद तक पहुंची हैं. शालीन ने 1993 में मिशिगन विश्वविद्यालय से स्नातक की और 1996 में उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ डेट्रॉयट-मर्सी स्कूल ऑफ लॉ से पढ़ाई की.
2.a. केन विलियमसन
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के नंबर के बल्लेबाज बन गए हैं. विलियमसन ने साउथम्पटन में पिछले हफ्ते वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (wtc) फाइनल में खिताबी जीत हासिल करने में अहम भूमिका निभाई थी. भारतीय कप्तान विराट कोहली चौथे स्थान पर बरकरार हैं. इस सूची में रोहित शर्मा छठे स्थान पर और ऋषभ पंत सातवें स्थान पर पहुंच गए.
3.d. 1 जुलाई
हर साल एक जुलाई को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस यानी नेशनल डॉक्टर्स डे मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य डॅाक्टरों को उनके अमूल्य योगदान के लिए सम्मान देना है. डॅाक्टर समाज में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इस समय कोरोना महामारी से बचाव में डॅाक्टर अपनी जान की परवाह किए बगैर देश सेवा में लगे हुए है. पहला नेशनल डॉक्टर्स डे जुलाई 1991 में मनाया गया था.
4.b. नागालैंड
नागालैंड राज्य के पूरे क्षेत्र को सशस्त्र बल (विशेष अधिकार) कानून (अफस्पा) के अंतर्गत छह और माह के लिए 'अशांत क्षेत्र' घोषित किया गया है. यह अवधि दिसंबर अंत तक लागू रहेगी. अफस्पा के अंतर्गत सुरक्षा बलों को कहीं भी अभियान चलाने और किसी को भी बिना वारंट के गिरफ्तार करने का अधिकार रहता है. बता दें कि नागालैंड में दशकों से अफस्पा लागू है. इसके तहत सुरक्षा बलों को विशेष अधिकार मिले होते हैं.
5.c. अभिमन्यु मिश्रा
भारतीय मूल के 12 वर्षीय अभिमन्यु मिश्रा चेस के सबसे कम उम्र के ग्रांडमास्टर बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड 12 साल, 7 महीने के जीएम सर्गेई कार्जकिन (GM Sergey Karjakin) के नाम था जो उन्होंने साल 2002 में बनाया था. अभिमन्यु मिश्रा ने 30 जून 2021 को ये रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिसके बाद वे पूरी दुनिया में सबसे कम उम्र में चेस के ग्रैंडमास्टर बन गए हैं. अभिमन्यु ने जब ये रिकॉर्ड तोड़ा है तब उनकी उम्र मात्र 12 साल, 4 महीने और 25 दिन है.
6.a. रानी लक्ष्मीबाई
झांसी रेलवे स्टेशन रानी लक्ष्मीबाई के नाम पर होगा. राज्य सरकार ने नाम बदलने का प्रस्ताव रेल मंत्रालय को भेज दिया है. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार इससे पहले ही तीन बड़े शहरों का नाम बदलकर इलाहाबाद को प्रयागराज, मुगलसराय को दीन दयाल उपाध्याय नगर और फैजाबाद को अयोध्या कर चुकी है.
7.d. एन वेणुधर रेड्डी
भारतीय सूचना सेवा (आईआईएस) के 1988 बैच के अधिकारी एन वेणुधर रेड्डी ने 30 जून को आकाशवाणी के महानिदेशक (डीजी) का कार्यभार संभाल लिया. वर्तमान में आकाशवाणी समाचार के प्रधान डीजी के तौर पर कार्यरत एन वेणुधर रेड्डी को आकाशवाणी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इससे पूर्व वह वित्त मंत्रालय में संयुक्त सचिव और डीएवीपी में अतिरिक्त डीजी के तौर पर सेवा दे चुके हैं.
8.b. आईपीएस अधिकारी मुकुल गोयल
वरिष्ठ आईपीएस अफसर मुकुल गोयल उत्तर प्रदेश के अगले डीजीपी होंगे. 1987 बैच के गोयल फिलहाल केंद्र में बीएसएफ में अपर पुलिस महानिदेशक ऑपरेशंस के पद पर तैनात हैं. उनके वहां से रिलीव होने तक प्रशांत कुमार कार्यवाह डीजीपी के रूप में काम देखेंगे. गोयल मूल रूप से मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं. गोयल सपा शासनकाल में 27 सितंबर, 2013 से 8 मई, 2015 तक एडीजी कानून-व्यवस्था के पद पर रह चुके हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation