जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में –कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1.केंद्र सरकार ने हाल ही में किस पोर्ट ट्रस्ट का नाम बदलकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी न्यास करने को मंजूरी दे दी है?
a. कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट
b. मुंबई पोर्ट ट्रस्ट
c. कांडला पोर्ट ट्रस्ट
d. पारादीप पोर्ट ट्रस्ट
2.फिनलैंड में भारत का नया राजदूत हाल ही में किसे नियुक्त किया गया?
a. राहुल त्यागी
b. रवीश कुमार
c. विनय कुमार
d. नवदीप सूरी
3.हाल ही में किस देश ने 16 जून से चार चाइनीज एयरलाइन्स पर रोक लगाने का फैसला किया है?
a. पाकिस्तान
b. नेपाल
c. बांग्लादेश
d. अमेरिका
4.भारतीय उद्योग परिसंघ (Confederation Of Indian Industry) का नया अध्यक्ष हाल ही में किसे नियुक्त किया गया है?
a. उदय कोटक
b. शिव नाडार
c. लक्ष्मी मित्तल
d. अजीम प्रेमजी
5.अमेरिका में यूजर की सूचनाएं एकत्र करने के आरोप में गूगल पर कितने करोड़ रूपए का मुकदमा किया गया है?
a. 10 अरब डॉलर
b. 5 अरब डॉलर
c. 15 अरब डॉलर
d. 7 अरब डॉलर
6.रेटिंग एजेंसी मूडीज़ इनवेस्टर्स सर्विस ने हाल ही में भारत की सावरेन (राष्ट्रीय) रेटिंग को Baa2 से घटाकर कितना कर दिया है?
a. Baa4
b. Baa5
c. Baa3
d. Baa6
7.कुवैत में भारत का नया राजदूत हाल ही में किसे नियुक्त किया गया?
a. सिबि जॉर्ज
b. हर्षवर्धन श्रृंगला
c. गौतम बंबावाले
d. अहमद जावेद
8.हाल ही में किस राज्य सरकार ने कांटेक्ट ट्रेसिंग की सुविधा हेतु सैलून और ब्यूटी पार्लरों जैसी सेवाओं के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया है?
a. बिहार
b. झारखंड
c. तमिलनाडु
d. उत्तर प्रदेश
9.हाल ही में किस राज्य ने कोविड19 के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए ‘मिशन फतेह’ अभियान शुरू किया है?
a. बिहार
b. पंजाब
c. दिल्ली
d. कर्नाटक
10.मशहूर फिल्म 'खिलाड़ी' में 'वादा रहा सनम' गीत लिखने वाले जाने-माने किस गीतकार का हाल ही में निधन हो गया?
a. अनवर सागर
b. राहुल सचदेवा
c. प्रकाश माली
d. संतोष आनंद
उत्तर-
1.a. कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट
प्रधानमंत्री मोदी ने कोलकाता बंदरगाह की 150वीं जयंती के उद्घाटन समारोह के अवसर पर 12 जनवरी 2020 को कोलकाता बंदरगाह का नाम बदलकर जनसंघ के संस्थापक श्यादमा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर करने की घोषणा की थी. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि मुखर्जी बंगाल के थे और औद्योगिकीकरण के अग्रदूतों में से एक थे. ऐसे में बंदरगाह का नाम मुखर्जी के नाम पर रखना एक जरूरी कदम है. कोलकाता बंदरगाह एक प्रमुख बंदरगाह होने के साथ-साथ नदी के किनारे स्थित देश का पहला बंदरगाह है. कोलकाता पोर्ट की गिनती देश के सबसे बड़े बंदरगाह में होती है.
2.b. रवीश कुमार
विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव रवीश कुमार को फिनलैंड में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया गया है. रवीश कुमार काफी समय तक विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता भी रहे हैं. रवीश कुमार अगस्त 2017 से अप्रैल 2020 तक भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता पद पर रहे. उनके करियर की शुरुआत इंडोनेशिया के जकार्ता में भारत मिशन के साथ हुई. इसके बाद उनकी नियुक्ति थिंपू और लंदन में भी रही. रवीश कुमार बिहार के भागलपुर जिले के नाथनगर के रहने वाले हैं.
3.d. अमेरिका
अमेरिकी विमान कंपनी को इजाजत नहीं दिए जाने का जवाब देते हुए ट्रंप प्रशासन ने चीनी विमानों के भी अमेरिका में प्रवेश पर रोक लगाने का फैसला किया है. इससे दोनों देशों में ट्रेड और ट्रैवल को लेकर तनाव और बढ़ गया है. अमेरिका के परिवहन विभाग ने 16 जून से चार चाइनीज एयरलाइन्स पर रोक लगाने का फैसला किया है. इन कंपनियों के विमान ना तो अमेरिका में आएंगे और ना ही यहां से चीन के लिए उड़ान भरेंगे.
4.a. उदय कोटक
कोटक महिंद्रा बैंक के मौजूदा सीईओ उदय कोटक को अब 2020-21 के लिए उद्योग संगठन भारतीय उद्योग परिसंघ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. उनसे पहले किर्लोस्कर सिस्टम्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और वाइस चयरमैन टोयोटा किर्लोस्कर इस पद पर नियुक्त थे. बजाज फिनसर्व लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक संजीव बजाज सीआईआई के उपाध्यक्ष चुने गये हैं.
5.b. 5 अरब डॉलर
गूगल पर अपने यूजर्स पर नजर रखने का आरोप लगा है. यूजर्स की ऑनलाइन एक्टिविटी को ट्रैक करने के आरोप में गूगल के खिलाफ कैलिफॉर्निया में 5 अरब डॉलर का एक मुकदमा दर्ज हुआ है. अमेरिका के कैलिफोर्निया के उत्तरी जिले के जिला न्यायालय में यह केस दर्ज हुआ है. गूगल पर क्रोम ब्राउजर में अवैध रूप से प्राइवेट मोड में यूजर्स की निगरानी का आरोप है
6.c. Baa3
एजेंसी का कहना है कि निम्न आर्थिक वृद्धि और बिगड़ती वित्तीय स्थिति के चलते जोखिम कम करने वाली नीतियों के क्रियान्वयन में चुनौतियां खड़ी होंगी. मूडीज ने भारत की स्थानीय मुद्रा वरिष्ठ बिना गारंटी वाली रेटिंग को Baa2 से घटाकर Baa3 कर दिया है. इसके साथ ही अल्पकालिक स्थानीय मुद्रा रेटिंग को भी पी-2से घटाकर पी-3 पर ला दिया गया है. मूडीज़ ने इससे पहले नवंबर 2017 में 13 साल के अंतराल के बाद भारत की सावरेन क्रेडिट रेटिंग को एक पायदान चढ़ाकर Baa2 किया था.
7.a. सिबि जॉर्ज
1993 बैच के आईएफएस अधिकारी सिबि जॉर्ज को कुवैत में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है. वे वर्तमान में स्विट्जरलैंड में भारत के राजदूत के रूप में कार्यरत थे. सिबि जॉर्ज कुवैत में भारत के वर्तमान राजदूत के. जीवा सागर का स्थान लेंगे. जीवा सागर ने जनवरी 2018 में कुवैत में भारत के राजदूत के रूप में पदभार ग्रहण किया था.
8.c. तमिलनाडु
कोरोनावायरस (Coronavirus) के जारी युद्ध के बीच सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए कई तरह के कारोबारों को खोलने की इजाजत दी है. तमिलनाडु में अब बाल कटवाने या ब्यूटी पार्लर की सेवा लेने के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया है. राज्य सरकार की दलील है कि इससे कोरोनावायरस संक्रमण को ट्रेस करने में आसानी होगी.
9.b. पंजाब
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कोरोना के खिलाफ राज्य की लड़ाई के हिस्से के तौर पर ‘मिशन फतेह’ अभियान लॉन्च किया. इस मिशन का मकसद लोगों का मनोबल बढ़ाना व महामारी के प्रति जागरूक करना है. मिशन फ़तेह’ को अनुशासन, सहयोग और हमदर्दी के द्वारा नोवल कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए पंजाब के लोगों की प्रतिबद्धता का प्रतीक बताते हुये मुख्यमंत्री ने सभी सुरक्षा प्रोटोकोल की पालना पर ज़ोर दिया.
10.a. अनवर सागर
70 साल के अनवर सागर ने मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. अनवर सागर ने बॉलीवुड में 80-90 के दशक में अजय देवगन की 'विजयपथ', डेविड धवन की फिल्म 'याराना', जैकी श्रॉफ की 'सपने साजन के', अक्षय कुमार की हिट फिल्में 'खिलाड़ी' और 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' के लिए गाने लिखे हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation