हिंदी करेंट अफेयर्स क्विज़: 06 अगस्त 2019

Aug 6, 2019, 16:13 IST

जागरण जोश.कॉम अपने पाठकों के लिए करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी उपलब्ध करा रहा है. इसमें आज के करेंट अफेयर्स – UGC और टी 20 क्रिकेट से संबंधित परीक्षोपयोगी प्रश्नों का संकलन है.

current affairs hindi quiz
current affairs hindi quiz

जागरण जोश.कॉम अपने पाठकों के लिए करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी उपलब्ध करा रहा है. इसमें आज के करेंट अफेयर्स – UGC और टी 20 क्रिकेट से संबंधित परीक्षोपयोगी प्रश्नों का संकलन है.

1. हाल ही में किसने ‘जीवन अमर’ इंश्योरेंस प्लान लॉन्च किया?
a. SBI
b. LIC
c. ICICI
d. RBI

2. हाल ही में अमेरिका ने किस देश को “करेंसी मैनीपुलेटर” या 'मुद्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाला देश' घोषित किया?
a. रूस
b. भारत
c. जापान
d. चीन

3. हाल में किसकी अध्यक्षता में UGC की 542वीं बैठक का आयोजन किया गया?
a. टी रामास्वामी
b. एन गोपालस्वामी
c. अरुण सिंह
d. इनमें से कोई नहीं

4. हाल ही में अब्दुस सलाम इंटरनेशनल सेंटर फॉर थियोरेटिकल फिजिक्स (Abdus Salam International Centre for Theoretical Physics- ICTP) के नए निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
a. आतिश दाभोलकर
b. टी वी रवि
c. आदर्श शेष
d. दी के पार्श्वनाथ

5. टी 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी कौन हैं?
a. रोहित शर्मा
b. सुरेश रैना
c. विराट कोहली
d. शिखर धवन

6. रंगनाथिट्टू पक्षी अभयारण्य कहाँ स्थित है?
a. तेलंगाना
b. तमिलनाडू
c. कर्नाटक
d. केरल

7. हाल में ही UGC ने भारत के सभी विश्वविद्यालयों को साहित्यिक चोरी रोधी (Anti-Plagiarism) किस सॉफ्टवेयर के सदस्यता देने की घोषणा की?
a. Turntin
b. Plagna
c. Anti-plag
d. Urkund

8. हाल ही में किस राज्य में भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण (ASI) को लगभग 3,600 साल पहले की ग्रामीण बस्ती का पता चला?
a. प. बंगाल
b. ओडिशा
c. उत्तर प्रदेश
d. बिहार

उत्तर:

1. b. LIC
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने एक नया इंश्योरेंस प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान का नाम जीवन अमर (Jevan Amar) रखा गया है. इससे पहले उपलब्ध अमूल्य जीवन टर्म प्लान को एलआईसी ने वापस ले लिया है और इस नए प्लान में काफी सारे नए फीचर्स शामिल किये हैं.

2. d. चीन
अमेरिका ने चीन पर व्यापार में "अनुचित प्रतिस्पर्धी लाभ" लेने के लिए युआन का इस्तेमाल करने पर आधिकारिक तौर पर (करेंसी मैनिपुलेटर) देश घोषित किया है.

3. b. एन गोपालस्वामी
इस दौरान सरकार द्वारा नियुक्त उच्चाधिकार प्राप्त विशेषज्ञ समिति (Empowered Expert Committee- EEC) की रिपोर्ट पर विचार किया गया जिसमें 15 सरकारी संस्थानों और 15 निजी संस्थानों को उत्कृनष्टा संस्थाीन का दर्जा दिये जाने की बात कही गई थी.

4. a. आतिश दाभोलकर
प्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक ‘सैद्धांतिक भौतिक विज्ञानी आतिश दाभोलकर’ को ट्राइस्टे, इटली में अब्दुस सलाम इंटरनेशनल सेंटर फॉर थियोरेटिकल फिजिक्स (Abdus Salam International Centre for Theoretical Physics- ICTP) के नए निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है.

5. c. विराट कोहली
रोहित शर्मा दूसरे सबसे बड़े स्कोरर हैं, इसके बाद शिखर धवन हैं. विराट कोहली ने 8416 रन बनाये हैं जबकि रोहित शर्मा ने 8291 और शिखर धवन ने 6953 रन बनाये हैं.

6. c. कर्नाटक
यह अभयारण्य कर्नाटक में स्थित है, जहाँ पक्षियों की 200 से अधिक प्रजातियाँ पाई जाती हैं. इनमें से कई पक्षी जैसे- सफेद सारस, उत्तरी क्षेत्रों में पाए जाने वाले चौड़ी चोंच वाले बत्तख, खंजन (Wagtails) और चहचहाने वाली चिड़िया आदि मध्य एशिया, साइबेरिया एवं हिमालय के प्रवासी पक्षी हैं.

7. d. Urkund
University Grants Commission ने घोषणा की है कि भारत के सभी विश्वविद्यालयों को 1 सितंबर, 2019 से स्वीडिश Anti-Plagiarism सॉफ्टवेयर Urkund की सदस्यता मिलेगी.

8. b. ओडिशा
भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण (Archaeological Survey of India- ASI) को ओडिशा के कटक ज़िले के जालारपुर गाँव मंि लगभग 3,600 साल पहले की ग्रामीण बस्ती का पता चला.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News