करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: 16 मार्च से 21 मार्च 2020 तक

Mar 21, 2020, 14:42 IST

जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.

One Liners in hindi
One Liners in hindi

जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.

• संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों के बीच एकजुटता को बढ़ावा देने के उद्देश्य के साथ जिस देश ने मार्च 2020 के लिये संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष पद ग्रहण किया- चीन

• अंतरराष्ट्रीय उर्जा एजेंसी के अनुसार बिजली का तीसरा सबसे बड़ा उत्पादक देश यह है- भारत

• एचआईएल (इंडिया) ने हाल ही में जिस बैंक के साथ ‘ग्राहक भुगतान पोर्टल’ लॉन्च किया है- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

• विश्व प्रसन्नता दिवस जिस दिन मनाया जाता है-20 मार्च

• भारत के जिस पड़ोसी देश में 20 मार्च 2020 को 5.9 तीव्रता का भूकंप आया है- तिब्बत

• सर्वोच्च न्यायालय ने हाल ही में संविधान के जिस अनुच्छेद का उपयोग करते हुए मणिपुर के एक मंत्री को राज्य मंत्रिमंडल से हटा दिया है- अनुच्छेद 142

• भारत और इजरायल द्वारा 16,479 LMG मशीन गन्स की खरीद के लिए जितने रुपये में रक्षा सौदे पर हस्ताक्षर किए गये हैं-880 करोड़ रुपये

• नये उद्यमियों के लिए सिडबी द्वारा जिस नाम से एक विशेष रेलगाड़ी आरंभ की गई है- स्वावलंबन एक्सप्रेस

• जिस देश में 2020 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक को आयोजित करने की योजना है- जापान

• आरबीआई ने ओपन मार्केट ऑपरेशन के माध्यम से सरकारी प्रतिभूतियों को खरीदकर बैंकिंग प्रणाली की तरलता को बढ़ाने के लिये जितने करोड़ रुपए देने का निर्णय लिया है-10,000 करोड़ रुपए

• अमेरिकी क्लाउड कंप्यूटिंग कंपनी सेल्सफोर्स ने एसबीआई की जिस पूर्व चेयरपर्सन को अपनी भारतीय इकाई सेल्सफोर्स इंडिया का चेयरमैन और सीईओ नियुक्त किया है- अरुंधती भट्टाचार्य

• रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में भारतीय वायुसेना के लिए जितने स्वदेशी तेजस लड़ाकू विमान खरीदने की मंजूरी दे दी है-83

• लोकसभा में पारित विमान (संशोधन) विधेयक, 2020 के संदर्भ में जितने नियामक संस्थानों को वैधानिक निकायों में परिवर्तित किया जायेगा-3

• वह राज्य सरकार जिसने हाल ही में एससी/एसटी कर्मचारियों के लिए पदोन्नति में आरक्षण को हटा दिया है- उत्तराखंड सरकार

• वह बैंक जिसने हाल ही में कोरोना वायरस महामारी से निपटने हेतु विकासशील सदस्य देशों के लिये 6.5 अरब डॉलर का पैकेज देने की घोषणा की- एशियाई विकास बैंक

• जिस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश द्वारा हाल ही में ‘मुख्यमंत्री एडवोकेट वेलफेयर स्कीम’ शुरु की गई है- दिल्ली

• सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, दक्षिणी राज्यों के मामलों की सुनवाई के लिए जिस स्थान पर एक पीठ का गठन किया गया है- चेन्नई

• वह टीम जिसने इंडियन सुपर लीग 2019-20 का खिताब जीता है- एटीके

• आंध्र प्रदेश सरकार ने जिसे हाल ही में राज्य के पर्यटन विकास निगम का चेयरमैन नियुक्त किया है- अश्विनी लोहानी

• भारत के जिस संस्थान ने हाल ही में शीघ्र रक्तस्राव रोकने के लिए स्टार्च आधारित एक हेमोस्टैट पदार्थ विकसित करने में सफलता प्राप्त की है- नैनो विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान

• इराक के राष्ट्रपति बरहम सालेह ने हाल ही में जिसे प्रधानमंत्री के रूप में नामित किया है- अदनान जुरफी

• हाल ही में जिस देश ने प्रतिस्पर्धा-विरोधी व्यवहार के लिए एप्पल पर 1.1 बिलियन यूरो का जुर्माना लगाया है- फ्रांस

• जिसे युगांडा में भारत का अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया- . अजय कुमार

• पूर्व राज्यसभा सदस्य और दिग्गज पत्रकार का यह नाम है जिनका 17 मार्च 2020 को निधन हो गया- पाटिल पुटप्पा

• इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च द्वारा 17 मार्च 2020 को जारी जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस भारत में जिस स्टेज पर पहुंच चुका है- स्टेज-2

• भारत में बने जिस हल्के लड़ाकू विमान ने फाइनल ऑपरेशनल क्लीयरेंस हेतु पहली सफल उड़ान भरी- तेजस

• NASSCOM फाउंडेशन ने जिस कंपनी के साथ मिलकर भारत में ‘इनोवेट फॉर एक्सेसिबल इंडिया’ नामक अभियान लॉन्च किया है- माइक्रोसॉफ्ट इंडिया

• हाल ही में जिस राज्य ने अंग दान तथा प्रत्यारोपण में तमिलनाडु और तेलंगाना को पीछे छोड़ दिया है- महाराष्ट्र

• रेटिंग एजेंसी मूडीज इंवेस्टर्स सर्विस ने हाल ही में 2020 के लिये भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाकर जितने फीसदी कर दिया है-5.3 फीसदी

• लोकसभा ने हाल ही में गर्भपात (Abortion) की अधिकतम सीमा 20 सप्ताह से बढ़ाकर जितने सप्ताह करने की अनुमति देने वाले विधेयक को पारित कर दिया-24 सप्ताह

• भारत ने जिस देश में तीन स्कूलों के निर्माण के लिए 16 मार्च 2020 को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं-नेपाल

• राज्य सभा द्वारा हाल ही में जितने विश्वविद्यालयों को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा देने के लिए विधेयक पारित किया गया-3

• जिस राज्य द्वारा पारित किये गये अध्यादेश के अनुसार दंगों से हुए नुकसान की भरपाई दंगाईयों से की जाएगी- उत्तर प्रदेश

• ‘SAARC Covid-19 इमरजेंसी फंड’ के लिए भारत ने जितनी सहायता राशि देने की घोषणा की है-10 मिलियन डॉलर

• भारत के जिस राज्य में आयोजित होने वाले चैत्र जात्रा उत्सव को COVID -19 संक्रमण के खिलाफ ज़रूरी उपाय के रूप में रद्द कर दिया गया है- ओडिशा

• जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल जी.सी. मुर्मू का सलाहकार हाल ही में जिसे नियुक्त किया गया है- बशीर अहमद खान

• राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भारत के जिस पूर्व मुख्य न्यायाधीश को हाल ही में राज्यसभा का सदस्य मनोनीत किया है- रंजन गोगोई

• केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु देशभर के स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी समेत सभी शैक्षणिक संस्थानों को जितने तारीख तक बंद रखने का घोषणा किया है-31 मार्च

• कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने जमा निधि पर अपनी ब्याज दरों को जितने फीसदी तक कम कर दिया है-8.5 फीसदी

• हाल ही में जिस राज्य सरकार द्वारा कौशल सतरंग योजना शुरू की गई है- उत्तर प्रदेश

• वह दिन जब प्रत्येक वर्ष विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया जाता है – 15 मार्च

• वह देश जिसकी पहल से सार्क देशों द्वारा कोरोना वायरस से निपटने के लिए संयुक्त रणनीति बनाये जाने की घोषणा की गई है – भारत

• वह कंपनी जिसने भारत में DigiPivot नामक सेवा की शुरुआत की है – गूगल

• सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी पोर्टल जिसके माध्यम से पारदर्शी तरीके से भूमि अधिग्रहण हो सकेगा – भूमि राशि

• वह टीम जिसने हाल ही में रणजी ट्रॉफी खिताब जीत लिया है – सौराष्ट्र

• भारत का वह राज्य जिसने सबसे पहले राष्ट्रीय बायो फ्यूल पॉलिसी लागू किया है – राजस्थान

• वह यूनिवर्सिटी जिसके द्वारा किये गये शोध में कहा गया है कि जो प्रजातियाँ आजीविका के लिए हिम आवरण पर निर्भर रहती हैं, उन्हें ग्लोबल वार्मिंग के कारण निकट भविष्य में संकट का सामना करना पड़ सकता है - लिनई यूनिवर्सिटी (चीन)

• महाराष्ट्र मंत्रिमंडल द्वारा मुंबई सेंट्रल का नाम परिवर्तित करके यह रखे जाने को मंजूरी दी गई है - नाना जगन्नाथ शंकर सेठ टर्मिनल

• वह अंतरराष्ट्रीय संस्था जिसके द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार सीरिया और यमन क्षेत्र में युद्ध संकट के कारण प्रत्येक 10 मिनट में एक बच्चे की मौत हो रही है – यूनिसेफ

• वह राज्य सरकार जिसके द्वारा अपने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर ‘आरोग्य मित्र’ तैनात करने की घोषणा की गई है – उत्तर प्रदेश

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News