करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: 22 अक्टूबर से 27 अक्टूबर 2018

Oct 27, 2018, 14:17 IST

जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.

Current Affairs One Liners
Current Affairs One Liners

जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.

•    वह देश जिसकी मदद से वर्ष 2022 में पाकिस्तान अपने पहले अंतरिक्षयात्री को स्पेस भेजेगा- चीन


•    वह राज्य जिसने 25 अक्टूबर 2018 को अपने तय समय से दो महीने पहले ही पूरे राज्य में विद्युतीकरण का कार्य पूरा कर लिया है- बिहार


•    11वें ग्लोबल कृषि नेतृत्व शिखर सम्मेलन 2018 का आयोजन जिस शहर में किया जा रहा है- नई दिल्ली


•    वह देश जिसने कॉमनवेल्थ एशोसियेशन फॉर पब्लिक एडमीस्ट्रेशन एंड मैनेजमैंट अवार्ड जीता- भारत


•    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस शहर में आयोजित 'कृषि कुंभ-2018' को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया- लखनऊ


•    इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आईएटीए) के अनुसार वह देश जो 2024 तीसरा  सबसे बड़ा विमानन बाजार होगा – भारत


•    वह मंत्रालय जिसने शी-बॉक्स के नाम से इलेक्ट्रॉनिक शिकायत बॉक्स लॉन्च किया है – महिला बाल विकास मंत्रालय


•    वह पड़ोसी देश जिसके साथ जलमार्ग संपर्क बढ़ाने के लिए भारत ने तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किये हैं – बांग्लादेश


•    भारतीय रेल द्वारा तैयार की गई बिना इंजन की रेल का नाम है – ट्रेन-18


•    हाल ही में मानव संसाधन विकास मंत्री ने रिसर्च संबधी कार्यो को प्रोत्साहन देने के लिए इतने पोर्टल लॉन्च किये दो

•    भारतीय क्रिकेट टीम के जिस कप्तान ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ 10,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं- विराट कोहली


•    हाल ही में वेस्टइंडीज़ के जिस 35 वर्षीय ऑलराउंडर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है- ड्वेन ब्रावो


•    आदेल अब्दुल मेहदी ने जिस देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली- इराक

•    केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जिस राज्य के बहराइच और खलीलाबाद के बीच ब्रॉड गेज रेल लाइन को मंजूरी दे दी है- उत्तर प्रदेश


•    इस दिन संयुक्त राष्ट्र दिवस के रूप में मनाया जाता है-24 अक्टूबर


•    सऊदी अरब ने आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को भुगतान संतुलन संकट से मुक्त करने के लिए इतने करोड़ डॉलर की मदद करने पर सहमति जताई है-300 करोड़ डॉलर


•    पंजाब नेशनल बैंक घोटाला आरोपी नीरव मोदी पर प्रवर्तन निदेशालय ने कार्रवाई करते हुए इस देश में स्थित उनकी 255 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त किया है – सिंगापुर


•    हाल ही में महारानी जिंदन कौर का कीमती हार 187000 पौंड (लगभग 1,76,73,757 रुपये) में नीलाम हुआ. वे इस भारतीय राजा की पत्नी थीं – महाराजा रणजीत सिंह


•    बेनामी लेनदेन के केस जल्द निपटाने के लिए कैबिनेट ने जिस अथॉरिटी के गठन को मंजूरी प्रदान की है- अपीलीय न्यायाधिकरण और निर्णयन प्राधिकरण


•    हाल ही में इनकी अध्यक्षता में कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन शोषण रोकने के लिए मंत्री समूह गठित किया गया है –राजनाथ सिंह


•    वह देश जिसके साथ भारत ने हाल ही में 77.7 करोड़ डॉलर के रक्षा प्रणाली खरीद हेतु समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं – इज़राइल


•    सुप्रीम कोर्ट ने अप्रैल 2020 से इस श्रेणी के वाहनों की बिक्री एवं पंजीकरण पर प्रतिबन्ध लगाने का निर्णय सुनाया है –BS-4

•    अमेरिका ने जिस देश के साथ परमाणु हथियार संधि को खत्म करने की पुष्टि की- रूस


•    भारत, अफगानिस्तान और जिस देश ने 23 अक्टूबर 2018 को चाबहार बंदरगाह परियोजना पर अपनी पहली त्रिपक्षीय वार्ता की- ईरान


•    भारत और जिस देश ने हाल ही में आन्तरिक सुरक्षा सहयोग के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं- चीन


•    उच्चतम न्यायालय ने 24 अक्टूबर 2018 को स्पष्ट किया कि जिस साल से देश में भारत स्टेज-4 (बीएस-4) श्रेणी के वाहनों की बिक्री नहीं होगी- एक अप्रैल 2020

•    भारत और जिस देश ने सित्तवे बंदरगाह के ऑपरेशनलाइजेशन के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किये- म्यांमार


•    पाकिस्तान और जिस देश के बीच संयुक्त द्विपक्षीय सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास ‘द्रुझ्बा III’ शुरू हो गया है- रूस


•    वह अंतरराष्ट्रीय संस्था जिसके द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया कि निजीकरण मानवाधिकारों के लिए हितकर नहीं है – संयुक्त राष्ट्र


•    वह नेता जिसे वर्ष 2018 के सियोल शांति पुरस्कार हेतु चयनित किया गया है – नरेंद्र मोदी


•    वह अवसर जिस दौरान नारी गरिमा का संदेश देने के लिए घाटी की 3000 महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में एक साथ लोक नृत्य किया – कुल्लू दशहरा


•    आशा कार्यकर्ता का निगरानी यात्रा भत्ता 5000 रुपए से बढ़ाकर इतना करने का निर्णय लिया है – 6,000 रुपये


•    सरकार ने भारत और इस देश के मध्य फिनटेक पर संयुक्त कार्य समूह (जेडब्ल्यूजी) गठित करने के लिए मंजूरी दे दी है – सिंगापुर


•    वह देश जिसने पाकिस्तान को 300 करोड़ डॉलर की मदद करने पर सहमति जताई है – सऊदी अरब

•    वह राज्य सरकार जिसने सर्वानंद प्रेमी द्वारा लिखित 'श्रीमद्भागवद गीता' और 'कौशुर रामायण' का उर्दू संस्करण स्कूल-कॉलेजों व सार्वजनिक पुस्तकालयों में रखने का आदेश दिया है- जम्मू-कश्मीर सरकार


•    जिस देश के पॉल बिया ने 71.3 प्रतिशत मतदान के साथ 7वीं बार राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है- कैमरून


•    वह देश जिसके राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 23 अक्टूबर 2018 को चीन और मकाओ को हॉन्ग-कॉन्ग से जोड़ने वाले समुद्र पर बने दुनिया के सबसे लंबे पुल का उद्घाटन किया- चीन


•    सुप्रीम कोर्ट ने जिस मंदिर में सभी उम्र की महिलाओं को प्रवेश की अनुमति देने के अपने फैसले के खिलाफ दायर पुनर्विचार याचिकाओं पर 13 नवंबर को सुनवाई करेगा- सबरीमाला मंदिर


•    रेलवे ने अपने सफाई कर्मचारियों के पद 'सफाईवाला' का नाम बदलकर जो नाम रखा है- हाउसकीपिंग सहायक

•    वित्तीय सेवाएं देने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनी क्रेडिट सुईस की ग्लोबल वेल्थ रिपोर्ट 2018 के अनुसार, जिस देश के शीर्ष 1 प्रतिशत अमीरों के पास देश की आधी से अधिक (51.5 प्रतिशत) संपत्ति है- भारत


•    वर्ष 2008 में रसायन विज्ञान में नोबेल पुरस्कार जीतने वाले जापान के वैज्ञानिक का नाम जिनका हाल ही में निधन हो गया – ओसामू शिमोमुरा


•    जिस महिला खिलाड़ी ने डेनमार्क बैडमिंटन ओपन 2018 का ख़िताब जीता- ताई जू यिंग


•    वह देश जहां की एक कम्पनी ने हफ्ते में कम-से-कम 5 दिन 6-6 घंटे की नींद रात के वक्त लेने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया है – जापान


•    वह राज्य जहां 46 संगठनों ने केंद्र सरकार के नागरिकता (संशोधन) विधेयक, 2016 के खिलाफ राज्यव्यापी बंद बुलाया है – असम


•    वह भारतीय खिलाड़ी जिसने पहली बार विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में दो मेडल जीते हैं – बजरंग पूनिया


•    दीपावली के दौरान पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण के लिए पर्यावरण मंत्रालय द्वारा चलाए गये अभियान का नाम है – हरित दिवाली, स्वस्थ दिवाली

•    केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने हाल ही में स्पष्ट किया कि लांच के एक माह के भीतर जिस योजना का लाभ एक लाख से अधिक लोग उठा चुके हैं- आयुष्मान भारत योजना


•    भारत ने जिस देश से आयातित इस्पात की चुनिंदा किस्मों पर पांच साल के लिये 185.51 डॉलर प्रति टन तक का डंपिंगरोधी शुल्क लगाया है- चीन


•    वह देश जिसके विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने भारतीय मूल की अमेरिकी महिला को ह्यूस्टन में मानव तस्करी से लड़ने में उत्कृष्ट योगदान के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है- अमेरिका


•    जिस भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने 21 अक्टूबर 2018 को डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला सिंगल्स में रजत पदक जीता- साइना नेहवाल


•    वह भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जिसने 20 अक्टूबर 2018 को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास की घोषणा की- प्रवीण कुमार

•    अमेरिका और जिस देश ने द्विपक्षीय हवाई अभ्यास “कोप इंडिया” में जापान को शामिल करने पर सहमती प्रकट की है-भारत


•    वह स्थान जहां दशहरा देख रहे लोगों पर ट्रेन चढ़ने के कारण 60 से अधिक लोगों की मौत हो गई – अमृतसर


•    गोवा से मुंबई के बीच आरंभ किये गये देश के पहले डोमेस्टिक क्रूज़ का नाम है – आंग्रिया


•    वह देश जिसके साथ अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने आईएनएफ संधि समाप्त करने की घोषणा की है रूस


•    वह संस्था जिसने हाल ही में जल शोधन प्रणाली ‘ओनीर’ का विकास किया है - CSIR


•    वह देश जिसने हाल ही में 2020 तक अपना 'कृत्रिम चंद्रमा' लॉन्च करने की घोषणा की – चीन


•    वह स्थान जहां हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय पुलिस स्मारक राष्ट्र को समर्पित किया – नई दिल्ली

यह भी पढ़ें: रेलवे ग्रुप डी (Railway Group D): डेली करेंट अफेयर्स प्रैक्टिस सेट और स्टडी मटेरियल

यह भी पढ़ें: सितंबर 2018 के टॉप 30 महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स घटनाक्रम

 

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News