ओडिशा और पश्चिम बंगाल में यास तूफान के तांडव को देखते हुए बिहार समेत कई राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है. वहीं पश्चिम बंगाल और ओडिशा सरकार ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जोखिम वाले क्षेत्रों से 12 लाख से अधिक लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है.
ओडिशा के तट पर 26 मई 2021 को सुबह लगभग नौ बजे दस्तक देने वाले चक्रवाती तूफान 'यास' के मध्य रात्रि तक झारखंड पहुंचने की आशंका है. चक्रवात के प्रभाव से आज सुबह से ही राज्य के अधिकतर स्थानों पर भारी वर्षा जारी है. यह जानकारी राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने दी.
ओडिशा के पारादीप में चक्रवात 'यास' की वजह से मछली पकड़ने वाली नावों को नुकसान पहुंचा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक अति भीषण चक्रवाती तूफान यास ओडिशा के बालासोर से लगभग 50 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व में केंद्रित है.
West Bengal | Indian Coast Guard response team rescues about 100 stranded people through air cushion vehicle in Nayachara village. Rescue operation also underway at Contai
— ANI (@ANI) May 26, 2021
(Video Source: Indian Coast Guard)#CycloneYass pic.twitter.com/P6s7wLqGT8
तूफान के चलते पश्चिम बंगाल और ओडिशा सरकार ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जोखिम वाले क्षेत्रों से 12 लाख से अधिक लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के महानिदेशक एम.महापात्र ने कहा कि ओडिशा और पश्चिम बंगाल के लिए ‘रेड कोडेड’ चेतावनी जारी की गई है.
मीडिया के अनुसार, चक्रवात यास के खिलाफ एनडीआरएफ की अब कुल 85 टीमों को तैनात किया गया है. पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में 32, ओडिसा में 28, अंडमान में 4, आंध्र प्रदेश में 3 और तमिलनाडु में 2 टीमें तैनात किए गए हैं. इसके अलावा 17 एसएआर यानि सर्च एंड रेस्क्यू टीम को स्टैंड बाय और बैकअप प्लान के लिए रखा गया है. बंगाल की खाड़ी में उठे निम्न दाब के केंद्र ने अब विकराल चक्रवात 'यास' का रूप ले लिया है. इसके बाद यह उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर धीरे-धीरे बढ़ने लगा है.
मौसम विज्ञान विभाग ने क्या कहा?
मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि अगले 24 घंटों के दौरान गंभीर चक्रवाती तूफान उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ना जारी रखेगा, और 26 मई की सुबह तक उत्तर ओडिशा और पश्चिम बंगाल तटों से टकराएगा. इस दौरान तूफानी हवाएं 180 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चल सकती हैं.
Depression over Eastcentral Bay of Bengal intensified into a Deep Depression and about 600 km north-northwest of Port Blair. To intensify into a Cyclonic Storm by 24th May morning and further into a Very Severe Cyclonic Storm during the subsequent 24 hours. pic.twitter.com/khnZP3n67v
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 23, 2021
मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, इसके पारादीप और सागर द्वीप के बीच 26 मई की दोपहर के आसपास अति भीषण चक्रवाती तूफान के रूप में पहुंचने की संभावना है. मौसम विभाग ने ओडिशा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, झारखंड, बिहार, असम, मेघालय, सिक्किम समेत दर्जनभर राज्यों के मुख्य सचिवों को अलर्ट भेजा है. मौसम विभाग के अनुसार तूफान का असर 27 मई तक रह सकता है.
बिहार में यास का असर
सुपर साइक्लोन यास के कारण पूरे बिहार में 25 मई से तेज़ बारिश और आंधी की चेतावनी दी गई है. 25 मई की देर शाम से पूरे प्रदेश में बारिश और आंधी के आसार हैं. साथ ही बज्रपात की आशंका है़ इसका सबसे ज्यादा असर उत्तर पूर्वी बिहार पर पड़ने की आशंका है़.
पीएम मोदी ने बैठक की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 23 मई 2021 को चक्रवात यास को लेकर समीक्षा बैठक की. उन्होंने इस दौरान वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रतिनिधियों और दूरसंचार, बिजली, नागरिक उड्डयन, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालयों के सचिवों के साथ चर्चा की. बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे.
Eastern Railway suspends 25 trains between May 24 and 29 in view of cyclone Yaas
— ANI Digital (@ani_digital) May 24, 2021
Read @ANI Story | https://t.co/7hvAzHjgHy pic.twitter.com/PuEALQhCtz
रेलवे ने कई ट्रेनें रद्द की
मौसम विभाग के जारी तूफान के अलर्ट के बाद भारतीय रेलवे ने नई दिल्ली से पुरी और भुवनेश्वर जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इसमें हावड़ा-यशवंतपुर एक्सप्रेस समेत कई गाड़ियां शामिल हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation