प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज कोरोना वायरस और भारतीय क्रिकेट टीम से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
जेहान दारूवाला फार्मूला टू रेस जीतने वाले पहले भारतीय
भारतीय ड्राइवर जेहान दारूवाला ने 06 दिसंबर 2020 को साखिर ग्रां प्री के दौरान इतिहास रच दिया, वह फार्मूला टू रेस जीतने वाले पहले भारतीय बन गए. बता दें कि फार्मूला टू चैंपियन मिक शूमाकर और डेनियल टिकटुम के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 22 वर्षीय भारतीय सत्र की अंतिम फार्मूला वन ग्रां प्री की सपोर्ट रेस में शीर्ष पर रहे.
रेयो रेसिंग के लिये ड्राइविंग कर रहे जेहान ने ग्रिड पर दूसरे स्थान से शुरूआत की और वह डेनियल टिकटुम के साथ थे. टिकटुम ने जेहान को साइड में करने की कोशिश की जिससे शूमाकर दोनों से आगे निकल गये. जेहान इसके बाद दोनों से पीछे हो गये लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और संयम बरतते हुए अपनी पहली एफआईए फार्मूला टू रेस जीत ली.
पश्चिम बंगाल में भारत का पहला ‘टायर पार्क’ बनेगा
पश्चिम बंगाल में भारत का पहला ‘टायर पार्क’ बनेगा. यहां बेकार हो चुके टायरों और उसके खराब हिस्सों से बनी कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. पश्चिम बंगाल परिवहन निगम जल्द टायर पार्क शुरू करेगा.
पश्चिम बंगाल परिवहन निगम के अनुसार, कई बस डिपो मे इस्तेमाल से हटाए गए टायरों पर दोबारा काम किया गया और इसे डब्ल्यूटीसी की टीम ने उन्हें रंग-बिरंगे आकार में बदला है. यह टायर पार्क एस्प्लानेड क्षेत्र में खुलेगा और यहां एक छोटा कैफे भी होगा और जहां लोग बैठकर आराम कर सकते हैं और टायर से बनी कलाकृतियों को देखकर आनंद उठा सकते हैं.
डीडीसीए ने अतुल वासन को क्रिकेट सलाहकार समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी अतुल वासन को दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने अपनी क्रिकेट सलाहकार समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है. डीडीसीए की 3 सदस्यीय समिति में पूर्व तेज गेंदबाज परविंदर अवाना और रॉबिन सिंह जूनियर भी शामिल हैं.
डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली द्वारा लिया गया यह पहला क्रिकेट संबंधी नीतिगत फैसला है. यह समिति डीडीसीए अध्यक्ष को चयन समितियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ की नियुक्ति संबंधी सुझाव देगी.
फिनलैंड ने अपने देश के सभी नागरिकों को फ्री कोरोना वैक्सीन टीका देने की घोषणा की
फिनलैंड के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड-19 टीकाकरण मुफ्त होगा और साल 2021 की शुरुआत में यह शुरू होगा. मंत्रालय ने कहा कि फिनलैंड का लक्ष्य एक लाइसेंस प्राप्त टीके के साथ पूरी आबादी की रक्षा करना है. मंत्रालय का अनुमान है कि पहला टीका देश में अगले साल की शुरुआत में उपलब्ध होगा.
टीकाकरण पर अंतिम निर्णय केवल वैक्सीन के स्वीकृत होने और उपलब्ध होने के बाद किया जा सकता है. प्राथमिकता के आधार पर छूट की पेशकश की जाएगी तथा चिकित्सा कर्मियों, अस्पतालों और नर्सिंग होम के रोगियों, वृद्धावस्था के लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी.
आयुष उत्पादों का निर्यात बढ़ाने हेतु वाणिज्य, आयुष मंत्रालय मिलकर करेंगे काम
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय तथा आयुष मंत्रालय ने आयुष उत्पादों (औषधीय गुण वाले जड़ी-बूटी युक्त उत्पाद) के निर्यात को बढ़ावा देने हेतु निर्यात संवर्धन परिषद गठित करने को लेकर मिलकर काम करने का निर्णय किया है. हाल में संयुक्त समीक्षा बैठक में यह निर्णय किया गया.
बैठक में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और आयुष मंत्री श्रीपद नाइक शामिल हुए. यह भी निर्णय किया गया है कि आयुष मंत्रालय आयुष उत्पादों और सेवाओं के लिये अंतरराष्ट्रीय मानक विकसित करने के लिये भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के साथ मिलकर काम करेगा. बयान के अनुसार, बैठक में यह भी फैसला किया गया कि पूरा आयुष क्षेत्र आयुष निर्यात को गति देने के लिये कीमत और गुणवत्ता के मामले में प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता हासिल करने के लिये काम करेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation