प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज कोरोना वायरस और गुजरात सरकार से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
गुजरात सरकार ने ग्रामीण इलाकों के लिए डिजिटल सेवा सेतु कार्यक्रम की घोषणा की
गुजरात सरकार ने ग्रामीण इलाकों के लिए डिजिटल सेवा सेतु कार्यक्रम की घोषणा की. इस कार्यक्रम के अंतर्गत नागरिक पंचायत स्तर पर विभिन्न लोक कल्याण सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे.
डिजिटल सेवा सेतु को भारत नेट परियोजना के तहत शुरू किया गया है जो फाइबर नेटवर्क के माध्यम से ग्राम पंचायतों को जोड़ने की पहल है. गुजरात के गांवों को डिजिटल सेवा सेतु कार्यक्रम के तहत 100 एमबीपीएस ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क से जोड़ा जाएगा.
भारत वर्तमान में रूस के साथ हल्के वजन के टैंकों का अधिग्रहण करने के लिए वार्ता जारी
भारत वर्तमान में रूस के साथ हल्के वजन के टैंकों का अधिग्रहण करने के लिए वार्ता कर रहा है. इन टैंकों को वास्तविक नियंत्रण रेखा के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में उपयोग करने के लिए अधिग्रहित किया जा रहा है.
यह एक स्वचालित टैंक डिस्ट्रॉयर और एक हल्का टैंक है. इन टैंकों को एक एयरक्राफ्ट से ले जाया जा सकता है, जिसमें तीन ऑपरेटिंग सैनिक अंदर बैठे सकते हैं. इसका वजन 18 टन है और यह 71 किलोमीटर प्रति घंटे की गति तक चल सकता है.
सेवा क्षेत्र की गतिविधियां सितंबर में स्थिर हुई, लेकिन रोजगार का नुकसान बरकरार: PMI
भारत का सेवा क्षेत्र मोटे तौर पर सितंबर माह में काफी कुछ स्थिर हो गया लेकिन यह गिरावट के दायरे में ही रहा. सेवा क्षेत्र में आने वाला नया कारोबार कम है. कोरोना वायरस महामारी का इस पर गहरा प्रभाव हुआ है. इससे रोजगार का भी नुकसान हुआ है. एक मासिक सर्वेक्षण में यह कहा गया.
मौसमी चक्र के साथ समायोजित भारत का सेवा व्यवसाय गतिविधि सूचकांक सितंबर माह में लगातार पांचवे महीने बढ़ता हुआ 49.8 अंक पर पहुंच गया जो कि अगस्त में 41.8 अंक पर था. हालांकि, यह लगातार सातवां महीना है जब सेवा क्षेत्र की गतिविधियों में गिरावट रही है.
Unlock 5.0: दिल्ली में 15 से खुलेंगे सिनेमा हॉल
दिल्ली सरकार ने अनलॉक 5.0 के तहत 15 अक्टूबर 2020 से सिनेमा हॉलों, मल्टिप्लेक्सों को खोलने और सभी साप्ताहिक बाजारों को पहले की तरह खोले जाने की इजाजत दे दी है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 30 सितंबर को अनलॉक 5 की गाइडलाइंस को जारी करते हुए सिनेमा हॉलों, थिअटरों को आधी दर्शक क्षमता के साथ 15 अक्टूबर से खोले जाने की इजाजत दी थी.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 07 अक्टूबर 2020 को ट्वीट कर बताया कि दिल्ली के सभी साप्ताहिक बाजार अब पहले की तरह खुल सकेंगे. दिल्ली में कंटेनमेंट जोन्स से बाहर स्थित सभी सिनेमा हॉलों, मल्टिप्लेक्स और थिअटरों को 15 अक्टूबर से खोले जाने की इजाजत दे दी गई. कुल दर्शक संख्या के आधे दर्शकों को ही इजाजत होगी.
अंटार्कटिक के ऊपर ओज़ोन छिद्र हाल के वर्षों के सबसे बड़े-गहरे छेदों में से एक: वैज्ञानिक
विश्व मौसम-विज्ञान संगठन के वैज्ञानिकों ने बताया है कि अंटार्कटिक के ऊपर हर साल होने वाला ओज़ोन छिद्र हाल के वर्षों के सबसे बड़े व गहरे छेदों में से एक है और अपने अधिकतम आकार तक पहुंच गया है.
ओज़ोन छेद मध्य-अगस्त से तेज़ी से बढ़ता गया और अक्टूबर की शुरुआत में लगभग 24 मिलियन वर्ग किलोमीटर तक पहुंच गया. ओजोन (O3) आक्सीजन के तीन परमाणुओं से मिलकर बनने वाली एक गैस है जो वायुमण्डल में बहुत कम मत्रा (0.02%) में पाई जाती हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation