प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज कोरोना वायरस और अरुणाचल प्रदेश से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
अरुणाचल प्रदेश के कीवी को जैविक प्रमाण पत्र दिया गया
हाल ही में अरुणाचल प्रदेश के कीवी को जैविक प्रमाण पत्र (Organic Certificate) दिया गया है. अरुणाचल प्रदेश कीवी के लिये यह प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है.
यह प्रमाण पत्र पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिये मिशन ऑर्गेनिक वैल्यू चेन डेवलपमेंट योजना के तहत दिया गया है. किसी भी फल या सब्जी को जैविक प्रमाण पत्र तब दिया जाता है जब उसे उगाने के लिये किसी भी स्तर पर किसी प्रकार के जैवनाशक/रसायन का प्रयोग न किया गया हो.
सुशील मोदी को राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित किया गया
बिहार में एलजेपी संस्थापक रामविलास पासवान के निधन से खाली हुई राज्यसभा सीट पर बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी निर्विरोध चुन लिए गए हैं. सुशील मोदी के खिलाफ किसी भी पार्टी ने कोई प्रत्याशी नहीं उतारा था.
सुशील मोदी 1990 में पहली बार विधानसभा सदस्य बने और फिर 2004 में भागलपुर से लोकसभा सांसद बने. साल 2005 से अब तक सुशील मोदी बिहार विधान परिषद के सदस्य रहे और अब निर्विरोध चुने जाने के बाद वह अब राज्यसभा के सांसद बन गए हैं.
न्यूजीलैंड के आलराउंडर खिलाड़ी कोरी एंडरसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की
न्यूजीलैंड के आलराउंडर खिलाड़ी कोरी एंडरसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 13 टेस्ट, 49 वनडे और 31 टी20I खेले हैं, जिसमें दो शतक, 10 अर्धशतक और 90 विकेट के साथ कुल 2277 रन बनाए हैं.
एंडरसन ने अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट (MLC) के साथ 3 साल के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं. एंडरसन जनवरी 2014 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट (ODI) के इतिहास में 36 गेंदों में सबसे तेज 100 रन बनाने के बाद लोकप्रिय हुए थे.
अमेरिका ने चीन के 14 वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ प्रतिबंध लगाया
हांगकांग की स्वायत्तता को कमजोर करने से संबंधित मामले में अमेरिका ने 07 दिसंबर 2020 को चीन के 14 वरिष्ठ अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाया, जिनमें एक तिब्बती भी शामिल है. प्रतिबंधों की घोषणा करते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा कि चीन की नेशनल पीपुल्स कांग्रेस की स्थायी समिति (एनपीसीएससी) द्वारा हांगकांग के लोगों की अपने प्रतिनिधि का चुनाव करने की क्षमता को प्रभावित किया गया.
प्रतिबंधों में वीजा पर रोक भी शामिल है. उन्होंने कहा कि एनपीसीएससी के 14 उपाध्यक्षों को प्रतिबंधित सूची में शामिल किया गया है. इससे पहले सुरक्षा का हवाला देते हुए अमेरिका ने चीन के सबसे बड़े प्रोसेसर चिप निर्माता कंपनी एसएमआईसी और तेल की दिग्गज कंपनी सीएनओओसी समेत चार चाइनीज कंपनियों को ब्लैकलिस्ट में डाल दिया.
चीन ने अमेरिका के ट्रिप एडवाइज़र समेत 105 ऐप को ऐप स्टोर से हटाया
चीन ने अमेरिका की ट्रैवल कंपनी ट्रिप एडवाइज़र के ऐप समेत 105 ऐप को ऐप स्टोर से हटा दिया है. चीन ने यह फैसला एक अभियान के तहत लिया है जिसमें वह पॉर्नोग्राफी, देह व्यापार, जुआ व हिंसा को बढ़ावा देने वाले ऐप को हटा रहा है. बकौल चीन, ये ऐप उसके साइबर कानूनों का उल्लंघन करते हैं.
इस साल भारत ने अब तक तीन बार चीन पर डिजिटल स्ट्राइक की है. केंद्र सरकार ने पिछली कार्रवाई के तहत 43 मोबाइल एप्लिकेशंस पर पूरी तरह से बैन लगा दिया. 14-15 जून की रात पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झाड़प की घटना के बाद से अब तक चीन के करीब 220 चीनी मोबाइल ऐप्स को भारत में बैन कर दिए गए हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation