प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज कोरोना वायरस और सिंधु नदी से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
एलन मस्क सबसे अमीर व्यक्ति बन गए
ब्लूमबर्ग की तरफ से जारी की जाने वाली अरबपतियों की सूची में एलन मस्क सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. उन्होंने अमेजन के जेफ बेजॉस को पीछे छोड़ दिया है. एलन मस्क की नेटवर्थ 188 बिलियन यूएस डॉलर से अधिक हो गई, जो कि अमेजन के संस्थापक जेफ बेजॉस की नेटवर्थ 187 बिलियन यूएस डॉलर से एक बिलियन डॉलर ज्यादा है.
ऐसा टेस्ला के शेयर प्राइस में निरंतर वृद्धि के चलते हुआ. इस सूची में 500 अरबपति शामिल हैं. बता दें कि बेजॉस 2017 से दुनिया के सबसे अमीर शख्स थे.
लद्दाख में सिंधु नदी पर 144 मेगावाट की आठ जलविद्युत परियोजनाओं को मंजूरी
केंद्र सरकार ने लद्दाख में सिंधु नदी पर 144 मेगावाट की आठ जलविद्युत परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है. जलशक्ति मंत्रालय के अनुसार, परियोजनाओं की संख्या अब तक की सबसे अधिक है. अब तक विभिन्न छोटी परियोजनाओं की कुल क्षमता 113 मेगावाट है.
जलशक्ति मंत्रालय के अधिकारी ने कहा, नई परियोजनाओं को केंद्रीय जल आयोग और सिंधु आयुक्त ने मंजूरी दे दी है. ये परियोजनाएं कारगिल और लेह जिलों में पड़ेंगी.
मशहूर फैशन डिजाइनर सत्य पॉल का निधन
मशहूर फैशन डिजाइनर सत्य पॉल का हाल ही में तमिलनाडु के कोयंबटूर में निधन हो गया. वे 79 साल के थे. उन्होंने कई ब्रांडेड गारमेंट्स कंपनी के लिए कपड़े डिजाइन किए थे. सत्य पॉल पिछले महीने से काफी बीमार चल रहे थे.
उन्हें दिसंबर में स्ट्रोक का सामना करना पड़ा था. इसके बाद उनका इलाज चल रहा था. उन्होंने 1980 में भारत में पहला ‘साड़ी बुटीक’, लाअफेयर शुरू किया और फिर अपने बेटे के साथ मिलकर साल 1986 में अपना फैशन ब्रांड शुरू किया.
न्यायमूर्ति हिमा कोहली ने तेलंगाना हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली
न्यायमूर्ति हिमा कोहली ने हाल ही में तेलंगाना हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली. तेलंगाना के राज्यपाल डॉ तमिलिसाई साउंडराजन ने हैदराबाद के राजभवन में आयोजित एक समारोह में उन्हें शपथ दिलाई.
जस्टिस कोहली की नियुक्ति के साथ ही तेलंगाना हाईकोर्ट को अपनी पहली महिला मुख्य न्यायाधीश मिली है. इस समय वह देश के 25 हाईकोर्ट में से वर्तमान में एक में अकेली महिला मुख्य न्यायाधीश हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation