प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज कोरोना वायरस और भारतीय रिजर्व बैंक से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
आरबीआई की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक
भारतीय रिजर्व बैंक मौद्रिक नीति समिति (MPC) की अगली बैठक 7 अक्टूबर से शुरू हो गया. यह बैठक सात अक्टूबर से शुरू होकर तीन दिन चलेगी और 9 अक्टूबर को समाप्त हो जाएगी. शीर्ष बैंक ने हाल ही में इसकी जानकारी दी. सरकार ने हाल ही में मौद्रिक नीति समिति (MPC) पैनल में तीन सदस्यों को नियुक्त किया है. आरबीआई ने 28 सितंबर को एमपीसी की बैठक को स्थगित कर दिया था.
केंद्र सरकार ने तीन प्रतिष्ठित अर्थशास्त्रियों आशिमा गोयल, जयंत आर वर्मा और शशांक भिडे को एमपीसी के सदस्य के रूप में नियुक्त किया है. नए सदस्य चेतन घाटे, पामी दुआ और रवींद्र ढोलकिया की जगह लेंगे हैं. उन्हें 29 सितंबर 2016 को चार साल के लिए पैनल में नियुक्त किया गया था.
भारत और जापान के बीच साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में हुआ समझौता
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में भारत और जापान के बीच साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग को लेकर समझौते (एमओसी) पर हस्ताक्षर को मंजूरी दे दी. बयान में कहा गया है कि समझौता आपसी हित से जुड़े क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देगा. इसमें अन्य बातों के साथ-साथ, साइबरस्पेस के क्षेत्र में क्षमता निर्माण, साइबर सुरक्षा खतरों/घटनाओं और दुर्भावनापूर्ण साइबर गतिविधियों के बारे में जानकारी साझा करने के साथ-साथ उनका मुकाबला करने हेतु बेहतर परिपाटियों को साझा किया जाएगा.
समझौते के तहत भारत और जापान सूचना संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) बुनियादी ढांचे आदि के समक्ष साइबर खतरों को कम करने को लेकर व्यवहारिक सहयोग के लिये संयुक्त तंत्र का विकास करेंगे. इस समझौते में साइबर सुरक्षा से जुड़ी चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए सर्वोत्तम अभ्यास, सूचना संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) बुनियादी ढांचे आदि की सुरक्षा के लिए साइबर खतरों को कम करने के लिए व्यावहारिक सहयोग की खातिर संयुक्त तंत्र का विकास करना शामिल है.
रूस ने हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल जिरकॉन का सफल परीक्षण किया
रूस ने हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल जिरकॉन का सफल परीक्षण किया है. रूस के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि इस मिसाइल का परीक्षण बैरंट सागर में किया गया है. इस मिसाइल ने ध्वनि की तुलना में 8 गुना ज्यादा स्पीड से 450 किमी की दूरी तय की और अपने नकली लक्ष्य को तबाह किया.
रूस ने यह परीक्षण ऐसे समय पर किया है जब उसका अमेरिका के नेतृत्व वाले नाटो देशों के साथ तनाव चल रहा है. इस हाइपरसोनिक मिसाइल की रेंज 450 किमी रही. बता दें कि हाइपरसोनिक मिसाइल की दुनिया में सबसे आगे रूस चल रहा है. रूस ने अपनी 3M22 जिरकॉन मिसाइल को तैनात करना शुरू कर दिया है.
एम राजेश्वर राव आरबीआई का डिप्टी गवर्नर नियुक्त
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (कार्यकारी निदेशक) एम राजेश्वर राव को आरबीआई का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया है. राव आरबीआई के चौथे डिप्टी गवर्नर के तौर पर एनएस विश्वनाथन की जगह लेंगे. राजेश्वर राव साल 1984 में रिजर्व बैंक से जुड़े थे, तब से वह विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
उन्होंने साल 2016 में रिजर्व बैंक के कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला था. वर्तमान में वह आरबीआई में आंतरिक ऋण प्रबंधन, वित्तीय बाजारों के संचालन, अंतरराष्ट्रीय और सचिव विभागों के प्रभारी हैं.
अमेरिका के मशहूर गायक जॉनी नैश का निधन
हाल ही में अमेरिका के मशहूर गायक जॉनी नैश का निधन हो गया. जॉनी की उम्र 80 वर्ष थी. उन्होंने अपने बेहतरीन गानों से लोगों के दिलों में अलग जगह बना ली थी. जॉनी 1950 से लेकर 1986 तक काफी सक्रिय रहे थे.
36 साल के अपने करियर में जॉनी ने कई यादगार गानों को अपनी आवाज दी और कई खिताब भी अपने नाम किए. जॉनी ने अपने करियर का आखिरी गाना साल 1986 में गाया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation