प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज कोरोना वायरस और विश्व डाक दिवस से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
मिंटी अग्रवाल को युद्ध सेवा पदक से सम्मानित किया गया
मिंटी अग्रवाल को एयरफोर्स डे पर युद्ध सेवा पदक से सम्मानित किया गया. वह पहली महिला हैं जिन्हें युद्ध सेवा पदक मिला है. वायु सेना दिवस पर एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने मिंटी अग्रवाल को पदक से सम्मानित किया. बालाकोट एयर स्ट्राइक की कार्रवाई में स्क्वाड्रन लीडर मिंटी अग्रवाल ने उड़ान नियंत्रक की अहम भूमिका निभाई थी.
मिंटी बालाकोट एयर स्ट्राइक के वक्त रडार कंट्रोलिंग सिस्टम पर तैनात थीं जो ऑपरेशन के हीरो विंग कमांडर अभिनंदन को पल-पल की सूचना दे रहीं थीं. इसका परिणाम था कि इस स्ट्राइक के दौरान भारत ने पाकिस्तान का एफ-16 फाइटर विमान को मार गिराया था.
विश्व डाक दिवस 09 अक्टूबर को मनाया गया
विश्व डाक दिवस हर साल 09 अक्टूबर को मनाया जाता है. डाक सेवाओं की उपयोगिता और इसकी संभावनाओं को देखते हुए ही हर साल 9 अक्टूबर को विश्व डाक दिवस यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन की ओर से मनाया जाता है. विश्व डाक दिवस का उद्देश्य ग्राहकों के बीच डाक विभाग के उत्पाद के बारे में जानकारी देना, उन्हें जागरूक करना और डाकघरों के बीच सामंजस्य स्थापित करना है.
विश्व डाक दिवस का इतिहास वर्ष 1840 से शुरू होता है. ब्रिटेन में सर रॉलैंड हिल एक नई व्यवस्था को शुरू किया था जिसमें पत्र तैयार किए जाते थे. उन्होंने यही भी नियम बनाया कि स्थानीय सेवा के विशेष वजन के लिए एक तय शुल्क लगेगा.
जम्मू-कश्मीर बैंक के चेयरमैन आर के छिब्बर का कार्यकाल छह महीने के लिये बढ़ा
भारतीय रिजर्व बैंक ने जम्मू-कश्मीर बैंक के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) आर के छिब्बर का कार्यकाल छह महीने के लिये बढ़ा दिया है. भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक आर के छिब्बर का कार्यकाल 10 अक्टूबर 2020 से छह महीने या नये प्रबंध निदेशक और सीईओ की नियुक्ति होने तक, जो भी पहले हो, के लिये और बढ़ा दिया है.
रिजर्व बैंक ने जून 2019 में जम्मू - कश्मीर बैंक के अंतरिम चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के रूप में आर के छिब्बर को नियुक्त किये जाने को मंजूरी दी थी. राज्य सरकार द्वारा पद से परवेज अहमद को हटाये जाने के बाद छिब्बर की नियुक्ति की गयी थी.
यूरोपीय संघ की संसद ने 2030 तक 60 प्रतिशत उत्सर्जन में कटौती हेतु मतदान किया
यूरोपीय संघ की संसद ने 1990 के स्तरों की तुलना में 2030 तक उत्सर्जन में 60 प्रतिशत तक की कमी लाने के लिए अपने जलवायु लक्ष्य को अद्यतन करते हुए मतदान किया. इससे पहले यूरोपीय संघ ने 2030 तक 40 प्रतिशत उत्सर्जन को कम करने का लक्ष्य रखा था.
विश्व वन्यजीव कोष और अन्य गैर-सरकारी संगठन 2030 तक उत्सर्जन में कम से कम 65 प्रतिशत कमी पर जोर दे रहे थे. जर्मनी की अध्यक्षता के तहत मतदान किया गया. चीन दुनिया में सबसे बड़ा कार्बन उत्सर्जक है.
भारत ने पहला एंटी रेडिएशन मिसाइल रुद्रम-1 का किया सफल परीक्षण
भारत ने दुश्मन के रडार व सर्विलांस सिस्टम नष्ट करने में सक्षम ऐंटी-रेडिएशन मिसाइल 'रूद्रम-1' का 09 अक्टूबर 2020 को सफलतापूर्वक परीक्षण किया. यह डीआरडीओ द्वारा विकसित भारत की पहली 'मेड इन इंडिया' ऐंटी-रेडिएशन मिसाइल है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस उपलब्धि के लिए डीआरडीओ और सभी पक्षधारकों को बधाई दी.
भारत की पहली भारत में बनी एंटी रेडिएशन मिसाइल रुद्रम की स्पीड मैक दो या ध्वनि की गति से दोगुनी है. इसका सफल परीक्षण आज बालासोर में आईटीआर से किया गया. भारतीय वायु सेना ने पिछले साल मई में एक सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमान से ब्रह्मोस मिसाइल के आकाशीय संस्करण का सफल परीक्षण किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation